15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी से राहें होगी आसान, लेकिन बढ़ेगी सीए की जिम्मेदारी

गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) से जरूर राहें आसान होंगी, लेकिन इस उद्देश्य में एकाउंट पेशेवरों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Dec 17, 2016

ca summit in kolkata

ca summit in kolkata

कोलकाता
गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) से जरूर राहें आसान होंगी, लेकिन इस उद्देश्य में एकाउंट पेशेवरों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से अपना काम करना पड़ेगा। चार्टर्ड एकाउंंटेंट (सीए) को अपने अनुभवों के आधार पर स्थिति को संभालना पड़ेगा। कोलकाता में व्यूज एक्सचेंज चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टडी सर्किल -ईआईआरसी की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को वक्ताओं ने यह बात कही। पहले दिन जीएसटी, रिएल एस्टेट विकास समझौता, इंडएस सहित कई समसामयिक उद्देश्य पर चर्चा की गई। बेंग्लूरु से आए सीए वी. रघुरमन ने नए जीएसटी कर व्यवस्था की जानकारी दी। जीएसटी के लागू होने से विभिन्न सेक्टरों व पेशेवरों पर क्या असर होगा इस विषय पर उन्होंने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीएसटी से तम्बाकू व शराब को अलग रखा गया है। उसके लिए अलग से प्रावधान होंगे। उसके लिए एक्साइज विभाग पहले की तरह काम करेगा। जीएसटी से इस उत्पादों को अलग रखे जाना चर्चा का विषय है। इस पर विस्तृत चर्चा जीएसटी आने के बाद ही की जा सकेगी।

रियल एस्टेट विकास समझौते पर चर्चा

बेंग्लुरु से आए सीए अशोक राघवन ने रियल एस्टेट विकास समझौते पर चर्चा की। राघवन ने एरिया व राजस्व शेयरिंग प्रबंध व कर योजना पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल ने इंडएज के प्रथम बार अंगीकार पर चर्चा की।
थीम टूमॉरो इज टूडे पर जानकारी दी

सम्मेलन की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष जी. आर. गुप्ता ने अध्यक्षीय भाषण दिया। सम्मेलन समिति के चेयरमैन मोहित भूतोडिय़ा सम्मेलन की थीम ''टूमॉरो इज टूडे पर विस्तृत जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष व संस्थापक सदस्य आर. सी. सुराणा ने संस्था के 25 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा पर वक्तव्य रखा। उन्होंने बताया कि कैसे व्यूज एक छोटे से पौधे से एक बटवृक्ष बन गया है। इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्यों के एम. तापडिय़ा, आर सी. सुराणा, सुशील लडिया को सम्मानित किया गया। सीमा चौरडिय़ा ने उद्धाटन सम्मेलन के सत्र का संचालन किया। सम्मेलन के पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता सेंट्रल काउंसिल सदस्य रंजीत अग्रवाल व दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष आर .सी. झवर ने किया।

आज दूसरा दिन
रविवार को सम्मेलन के दूसरे दिन रिलायंस कैपिटल की मधु केला सहित कई प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक नेवटिया, सुमित बिन्नानी, अंकित कानोडिय़ा, शुभम खेतान, तुलसी टिबड़ेवाल, आर के धनिवाल, हरिराम अग्रवाल, मनीष गडिय़ा, प्रियंका चौरडिय़ा व संजीव खेतान सहित कई प्रमुख लोग सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें

image