scriptलोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में ताल ठोंक रहे हैं 124 उम्मीदवार | In the last phase of Lok Sabha elections, 124 candidates are contesting in nine Lok Sabha constituencies of West Bengal | Patrika News
कोलकाता

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में ताल ठोंक रहे हैं 124 उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा। इन क्षेत्रों के चुनावी दंगल में निर्दलीय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 124 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इनमें चार हॉट सीटों पर सबकी नजर है। डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी फिर से उम्मीदवार हैं,

कोलकाताMay 30, 2024 / 04:22 pm

Rabindra Rai

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में ताल ठोंक रहे हैं 124 उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में ताल ठोंक रहे हैं 124 उम्मीदवार

चार चर्चित सीटों पर तृणमूल, भाजपा और माकपा में टक्कर

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा। इन क्षेत्रों के चुनावी दंगल में निर्दलीय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 124 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इनमें चार हॉट सीटों पर सबकी नजर है। डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी फिर से उम्मीदवार हैं, दमदम से तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और सांसद फिर से मैदान में हैं, जिन्हें माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती और भाजपा के शीलभद्र दत्त, संदेशखाली की महिलाओं पर यौन अत्याचार और जबरन जमीन कब्जाने से सुर्खियों में आए बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की रेखा पात्रा तृणमूल उम्मीदवार और पूर्व सांसद हाजी एस.के. नुरुल इस्लाम को चुनौती दे रही हैं। इसके अलावा कोलकाता उत्तर में तृणमूल कद्दावर नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को तृणमूल छोडक़र भाजपा में आए वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री तापस रॉय और कोलकाता दक्षिण से तृणमूल की वरिष्ठ सांसद माला रॉय को भाजपा की देवश्री चौधरी टक्कर दे रही हैं।

सबसे अधिक 17 उम्मीदवार कोलकाता दक्षिण में

दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्रों के 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता सभी प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे, जिनमें 80 लाख 20 हजार 326 महिला मतदाता हैं। सबसे अधिक 17 उम्मीदवार कोलकाता दक्षिण और सबसे अधिक मतदाता 20.33 लाख जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं। सबसे कम 11 उम्मीदवार जयनगर लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम 15.5 लाख मतदाता कोलकाता उत्तर में हैं। इस चरण में कुल 538 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

कुल उम्मीदवारों में 54 निर्दलीय

कुल मतदाताओं में पहली बार मतदान करने वाले दो लाख 71 हजार596 मतदाता 80 या इससे अधिक वर्ष के, चार लाख 44 हजार 531 मतदाता 20 से 29 वर्ष के, 80 या इससे अधिक उम्मर के एक लाख 37 हजार 172 और 100 वर्ष के एक हजार 155 मतदाता हैं। कुल उम्मीदवारों में 54 निर्दलीय और छोटी पार्टियों के 35 उम्मीदवार भी हैं। सबसे अधिक नौ-नौ निर्दलीय जादवपुर और कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में खड़े हैं। इसके अलावा इस चरण में हो रहे बरानगर विधानसभा उपचुनाव में कुल आठ उम्मीदवार हैं, जिनमें कोलकाता के पार्षद सज्जल घोष भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Hindi News/ Kolkata / लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में ताल ठोंक रहे हैं 124 उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो