किराया रहेगा एक सा
विशेषता है कि दिन में चढ़िए या रात में। बारिश हो या धूप किसी भी समय गाड़ी की सवारी करने वाले को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। साथ ही चालक अतिरिक्त पैसे नहीं वसूल सकेगा।
16 महिला चालक शामिल
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 महिलाओं चालकों के साथ यह सर्विस शुरू हो रही है। हजार कार से इसका सफर शुरू हो रहा है। दुर्गा पूजा के गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
फोन नम्बर से भी बुक होगी कैब
जिन्हें स्मार्ट फोन या एप का इस्तेमाल करने में असुविधा है वे 9836111222 से बुक कर सकते हैं। प्रति किलो मीटर 15 रुपए और बेस प्राइस 35 रुपए है।