
मुम्बई, पुणे व चेन्नई से आने वालों को आरटी-पीसीआर जरूरी
कोलकाता
मुम्बई, पुणे व चेन्नई से कोलकाता आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आवश्यक है। राज्य सरकार की ओर से मिले आदेशानुसार नेजाती सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन तीन शहरों से आने वालों के लिए उक्त रिपोर्ट के नकारात्मक होना आवश्यक किया गया है। इसे आठ अगस्त से लागू किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार किसी ने यदि वेक्सिन की दोनों डोज लगा ली है उसके बावजूद भी यात्रा के दौरान आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य होगी। पश्चिम बंगाल सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुणे, मुंबई और चेन्नई के सभी बाध्य उड़ान यात्रियों को आरटी-पीसीआर में बोर्डिंग के समय उड़ान प्रस्थान के 72 घंटों के भीतर परीक्षण के लिए नकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसे 8 अगस्त से प्रभावी किया जा रहा है।
मालूम हो कि इन सब शहरों की उड़ानों में पर भी राज्य सरकार की ओर से कई पाबन्दी है। इन शहरों के लिए रोजाना उड़ानें नहीं है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से कोरोना की तीसरी लहर से अपने राज्य को बचाने के लिए किसी भी प्रकार का रिस्क सरकार नहीं लेना चाहती।
Published on:
06 Aug 2021 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
