समाज में प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति का फर्ज है कि, वे आगे आकर दूसरों को तकलिफों से मुक्ति दिलाने का जरिया बने।
कोलकाता . महावीर सेवा सदन के सेवाभवन में सुंदरदेवी लक्ष्मीदेवी पारख ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार को एक सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदन के संरक्षक आरएल पारख ने दिव्यांगों में कृत्रिम हाथ, पांव, कैलीपर व वाकर प्रदान किए गए। पारख ने कहा कि ईश्वर ने हमे खूबसूरत जिंदगी प्रदान की है, अत: समाज में प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति का फर्ज है कि, वे आगे आकर दूसरों को तकलिफों से मुक्ति दिलाने का जरिया बने। महावीर सेवा सदन में वे दिव्यांगों की मदद कर ईश्वर को प्रसन्न कर ईश्वरीय कर्ज चुका सकते हैं। इस मौके पर महावीर सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता, अध्यक्ष विजय सिंह चोरडिय़ा, उपाध्यक्ष एमएल नाहटा, सदन के सलाहकार समिति के विशिष्ट सदस्य संतोष दुगड़ समेत अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। सभी ने कार्य की सराहना की।
सौ लोगों ने किया रक्तदान
हावड़ा . माहेश्वरी सभा, महिला संगठन, युवा मंच हावड़ा के तत्वावधान में रविवार को हावड़ा स्थित श्रीराम सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यश लाखोटिया की स्मृति में रक्तदान सम्पन्न हुआ। कमान आर्मी अस्पताल को रक्त समर्पित किया गया। समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में करीब 100 सदस्यों ने रक्तदान कर देश के सैनिकों के प्रति अपना जज्बा दिखाया। जय महेश घोष के साथ जय हिन्द को नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।