मालदह. इंग्लिशबाजार नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस का साथ देने पर माकपा ने जिला कमेटी के चार सदस्यों व पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इनमें से दो इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पार्षद हैं। इंग्लिबाजार नगरपालिका में चेयरमैन पद पर काबिज कृष्णनेंदु चौधरी की मुश्किलें बढ़ाते हुए उनकी ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आठ पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पार्षदों के विरोध को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने चेयरमैन कृष्णनेंदु चौधरी को पद से हटने का निर्देश दिया है। इस घटनाक्रम के मददेनजर मालदह तृणमूल कांग्रेस में घमासान जारी है। वहीं अपने चार नेताओं को तृणमूल कांग्रेस के नजदीक जाते देख माकपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सभी को 48 घंटा के भीतर जवाब देने को कहा गया है।