20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान रंगेगा तिरंगों से

- तिरंगों सा पतंगों से पटेगा गगन

less than 1 minute read
Google source verification
आसमान रंगेगा तिरंगों से

आसमान रंगेगा तिरंगों से


कोलकाता
आज़ादी के 75 वें वर्ष के मौके धरती से आसमान तक तिरंगे का रंग दिखने लगा है। 14 अगस्त से ही उत्साह का माहौल है।

बच्चों ने दिखाया उत्साह
महानगर के बच्चे इस बात से दुःखी है कि कोरोना के कारण अपना खास दिन नहीं मना पा रहे। पर इस साल वे अपने खास अंदाज से मनाने की तैयारी में हैं।
सिपक महोते ने बताया कि छत पर झंडा ज़रुर फहराएंगे पर साथ ही हम दोस्तों के साथ खास योजना बनाई है।
दूर से ही सही पर साथ साथ
पतंग उड़ाकर खास तरीके से मनाएंगे । हर छत पर हमारे दोस्त खड़े होंगे और तिरंगे रंग की पतंग उड़ाएंगे । ताकि आजादी के जश्न में आसमान भी शामिल हो सकें। जयशन , लवकुश शुक्ला भी अपने दोस्त के साथ पतंग उड़ाने वाले हैं। गणेश लखमरा ने बताया कि हमलोग किसी से पेंच नहीं लगाएंगे। अधिक से अधिक पतंग उड़ाएंगे। त्रिशू सिंह ने बताया कि आज से ही पतंग में कन्नी यानी दोरा डालकर तैयार कर रहे। 15 की सुबह झंड़ा फहराने के साथ ही छत में पतंग उड़ाएंगे। दूर से ही सही पर साथ साथ यह मौका मनाएं।