
आसमान रंगेगा तिरंगों से
कोलकाता
आज़ादी के 75 वें वर्ष के मौके धरती से आसमान तक तिरंगे का रंग दिखने लगा है। 14 अगस्त से ही उत्साह का माहौल है।
बच्चों ने दिखाया उत्साह
महानगर के बच्चे इस बात से दुःखी है कि कोरोना के कारण अपना खास दिन नहीं मना पा रहे। पर इस साल वे अपने खास अंदाज से मनाने की तैयारी में हैं।
सिपक महोते ने बताया कि छत पर झंडा ज़रुर फहराएंगे पर साथ ही हम दोस्तों के साथ खास योजना बनाई है।
दूर से ही सही पर साथ साथ
पतंग उड़ाकर खास तरीके से मनाएंगे । हर छत पर हमारे दोस्त खड़े होंगे और तिरंगे रंग की पतंग उड़ाएंगे । ताकि आजादी के जश्न में आसमान भी शामिल हो सकें। जयशन , लवकुश शुक्ला भी अपने दोस्त के साथ पतंग उड़ाने वाले हैं। गणेश लखमरा ने बताया कि हमलोग किसी से पेंच नहीं लगाएंगे। अधिक से अधिक पतंग उड़ाएंगे। त्रिशू सिंह ने बताया कि आज से ही पतंग में कन्नी यानी दोरा डालकर तैयार कर रहे। 15 की सुबह झंड़ा फहराने के साथ ही छत में पतंग उड़ाएंगे। दूर से ही सही पर साथ साथ यह मौका मनाएं।
Published on:
18 Aug 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
