scriptअब मनचलों पर लगाम लगाएगी कोलकाता की यह पुलिस | This police in Kolkata will now control the issues | Patrika News
कोलकाता

अब मनचलों पर लगाम लगाएगी कोलकाता की यह पुलिस

सड़कों पर उतरेगी महिला रोमियो स्क्वायड

कोलकाताMay 23, 2018 / 06:05 pm

Rabindra Rai

kolkata west bengal

अब मनचलों पर लगाम लगाएगी कोलकाता की यह पुलिस

कोलकाता
मजनूं व मनचलों पर नकेल कसने के लिए कोलकाता पुलिस ने महिला पुलिस की विशेष एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया है। इनका मकसद मनचलों पर नकेल कसना है, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना भी है। लालबाजार सूत्रों से जानकारी मिली है कि एंटी रोमियो स्कावयड को विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है। मंगलवार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार ने एंटी रोमियो स्क्वायड को उनके दायित्व व सेवा कार्यो को याद दिलाई। इस अवसर पर कई आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे। स्क्वायड में शामिल महिला पुलिस कर्मियों को मोटरबाइक व स्कूटी से रवाना किया गया।
मालूम हो कि महानगर में छेडख़ानी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने इस स्क्वायड को तैयार किया है। इन महिला कर्मियों की ट्रेनिंग दो महीनों से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में चल रही थी। इन स्क्वायड में ४० महिला पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है।

सीआईडी ने की साढ़े चार घंटा पूछताछ
कोलकाता
रायगंज के माकपा सांसद मो. सलीम के बेटे रसेल अजीज से मंगलवार को सीआईडी ने भवानी भवन में करीब साढ़े चार घंटे तक लगातार पूछताछ की। रसेल अपने साथ मोबाइल व अन्य उपकरण लेकर सीआईडी मुख्यालय पहुंचा था। रसेल अजीज ने १४ मई को पंचायत चुनाव के दिन उत्तर दिनाजपुर में दो पीठासीन अधिकारियों की हत्या किए जाने का मैसेज फेसबुक पर पोस्ट किया था। जो बाद में वॉयरल हो गया था। पूछताछ के दौरान सीआईडी को रसेल ने बताया कि उसने खबर की सत्यता की जांच किए बिना उसे पोस्ट कर दिया था। यही उसकी गलती है। जब उसे गलती का अहसास हुआ तो उसने पोस्ट डिलीट कर दी।

नशे में बस में अश्लील हरकत, 6 गिरफ्तार
दीघा. दीघा जा रही बस में अश्लील हरकत के आरोप में एक युवती सहित 6 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वे सभी दमदम और चितपुर इलाके के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार दमदम से 6 लोग बस में सवार हुए। इनमें एक युवती शामिल थी। रात 12 बजे के बाद सभी ने शराब पी। बस जैसे ही नन्दकुमार के पास पहुंची तभी से छहों ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। सह यात्रियों ने उनको ऐसा करने से रोका तो वे माने नहीं। बाद में बस जब कांथी-मचेदा पहुंची तो वहां पर पुलिस की वैन खड़ी देखकर चालक ने गाड़ी रोकी और छहों को पुलिस के हवाले कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि बस में नशे की हालत में असभ्यता करने के कारण सहयात्रियों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में अदालत में उन्हें जुर्माना देने के बाद सभी को छोड़ दिया गया है।

Hindi News / Kolkata / अब मनचलों पर लगाम लगाएगी कोलकाता की यह पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो