
WEST BENGAL SHYAM MANDIR 2024...आयो फाल्गुन मेंलो, बाबो म्हारे हेलो, खाटूधाम चालो भक्ता न संग ले लो
.....आयो फाल्गुन मेंलो, बाबो म्हारे हेलो, खाटूधाम चालो भक्ता न संग ले लो और ...हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जैसे भजनों से महानगर के बीचोंबीच स्थित श्रीश्याम मन्दिर डालिमतल्ला आजकल खाटू वाले श्याम बाबा के जयकारों से गूंज रहा है। वार्ड 11 के तहत हाथीबगान स्थित 16 साल पुराना यह महानगर का एकमात्र ऐसा श्याम मंदिर है जहां रोजाना 365 दिन कीर्तन का आयोजन होता है। मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने पत्रिका से खास बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर की खासियत है कि इसमें 5 समय आरती होती है जिसमें ३ बार कपूर और 2 बार बाती से होती है। फाल्गुन उत्सव को लेकर इन दिनों यह श्याम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शर्मा ने बताया कि मंदिर निर्माण की परिकल्पना श्याम बाबा के आशीर्वाद से हुई।
---
विजय दशमी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा और कुछ विशेष प्रेमियों के सहयोग से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विजय दशमी को की गई। मंदिर के कपाट सुबह 6 बजे से 12.30 फिर शाम को 5 से 10 बजे तक खुले रहते हैं। आरती सुबह 7, 12.15, संध्या 7 और फिर रात्रि 10 बजे होती है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को मंदिर का नवीनीकरण पूरा होगा और फिर रजत का सिंहासन यहां विराजमान होगा।
----होली से पहले हर रविवार निशान यात्रा
होली से पहले हर रविवार को यहां निशान यात्रा आती है जिसमें काफी तादाद में श्याम भक्तों की मौजूदगी होती है। इन दिनों आसपास के स्थानों से काफी संख्या में निशान लेकर यहां श्याम भक्तों के आने का सिलसिला बरकरार है। होली वाले दिन सुबह श्याम बाबा की प्रतिमा को सफेद रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। जिसके बाद भक्तों संग फाग खेला जाता है। फिर शाम को मंदिर का कपाट खुलता है और शाम को मिष्ठान का आयोजन होता है।
---श्रीश्याम फाल्गुन होली महोत्सव 20 को
मंदिर में फाल्गुन, झूलन और बाबा का झूलन उत्सव हर वर्ष हर्षोल्लास और भक्ति से मनाया जाता है। 21 मार्च को बारस पर धोक का आयोजन होगा। होलाष्टक लगने तक श्याम भक्तों द्वारा निशान चढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को बड़ी एकादशी है। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में श्रीश्याम फाल्गुन होली महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान विशेष श्रृंगार, भजन कीर्तन और अखण्ड ज्योत के अलावा फूलों की होली खेली जाएगी।
---श्याम बाबा संग हनुमान, मां तारा और गणपति की प्रतिमा विराजमान
उन्होंने कहा कि मंदिर में श्याम बाबा के संग हनुमान, मां तारा और गणपति की प्रतिमा विराजमान है। मंदिर में प्रतिदिन संध्या समय ताली कीर्तन पूर्ण भक्ति के साथ किया जाता है। प्रातक उत्सव के बाद मंदिर प्रांगण में खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है। इसके उपरांत मंदिर से जुड़े भक्त मानव सेवा के लिए हर पाल तत्पर रहते है। संचालन के लिए पुजारी के साथ सारे श्याम प्रेमी मंदिर की सुव्यवस्था के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।
----ये हैं प्रमुख सेवक
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब समेत डिप्टी मेयर अतिन घोष का मंदिर को हमेशा खास सहयोग रहता है। कमल शर्मा परिवार के घर से सुबह का भोग और शंकरलाल राजगढिया के घर से शाम के भोग की सेवा रहती है। मंदिर के प्रमुख सेवकों में जयशंकर चौधरी, स्वर्ग भागीरथजी सहनी, सनी भैयाजी श्याम दरबार फऱीदाबाद, विनोद कुमार गरोडि़य़ा बीनू के अलावा अंकित अग्रवाल, शंकर मंत्री, संचित अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, पवन साव आदि सक्रिय हैं। जबकि प्रमुख पुजारियों में महेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, राहुल शर्मा सक्रिय रहते हैं।
Published on:
14 Mar 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
