साथ ही स्कूली बच्चो को खेल समान आदि का वितरण किया। इस मौके पर विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारी जिसमें पाला से रामबती नेताम, कोनहेरा से सस्तुराम सोडी, कोकोड़ी से लकमुराम कोरार्म, मालाकोट से सावित्री देवी, चिजडोगरी से बालसिह, बांसगांव से बाजुराम नेताम, कोदागांव से रामबती नेताम, बनजुगानी के सीएससी रामलाल नेताम के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे शामिल रहे।