12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीबीपी मिलवाएगा अंदरूनी इलाके के बच्चो महामहिम राष्ट्रपति से

अब अंदरूनी इलाके में रहने वाले बच्चों के लिए दिल्ली तक का सफर दूर नही होगा। यह सबकुछ संभव कराने का प्रयास करेगा जिले में तैनात इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस फोर्स।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 08, 2017

Jansamasya Nivaran Sivir

Jansamasya Nivaran Sivir

कोण्डागांव.
अब अंदरूनी इलाके में रहने वाले बच्चों के लिए दिल्ली तक का सफर दूर नही होगा। यह सबकुछ संभव कराने का प्रयास करेगा जिले में तैनात इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस फोर्स।


रविवार आईटीबीपी की 41 बटालियन के कोकोड़ी कैम्प में आयोजित एक के दौरान आईटीबीपी के निर्देशालय दिल्ली से पहुंचे आईजी आरजी बैजवान ने कहा कि बच्चों में काफी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। इन्हें बस्तर के अलावा अन्य जगहो का ज्ञान भी होना चाहिए।


उन्होंने बटालियन कमंाडर से कहा कि ऐसे बच्चो की एक सूची तैयार करे जिन्हें देश की राजधानी दिल्ली लेजाकर महामहिम राष्ट्रपति से मिलवा सके और उन्हें घूमा सके।


ग्रामीणो को बांटी जरूरत के समान

दरअसल बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां इलाके के दौरे पर आए आईजी भी शामिल हो हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान मालाकोट व कोकोड़ी स्कूली बच्चों ने यहां रंगारंग कार्यक्रमभी प्रस्तुत किया। इसके बाद आईजी बैजवान, डीआईजी एसबी शर्मा, सेकेंड कमानधिकारी जेएच मेश्राम ने ग्रमाीणो को जरूरत के समानों के


साथ ही स्कूली बच्चो को खेल समान आदि का वितरण किया। इस मौके पर विभिन्न पंचायतो के पदाधिकारी जिसमें पाला से रामबती नेताम, कोनहेरा से सस्तुराम सोडी, कोकोड़ी से लकमुराम कोरार्म, मालाकोट से सावित्री देवी, चिजडोगरी से बालसिह, बांसगांव से बाजुराम नेताम, कोदागांव से रामबती नेताम, बनजुगानी के सीएससी रामलाल नेताम के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चे शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

image