
CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही ट्रक में जा घुसा। हादसे में बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष व दो महिला शामिल है। सूचना पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
हादसा कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोगा पानपदरड़ेग के पास शाम तकरीबन 4 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएक्स 16411 ने बाइक क्रमांक सीजी 19 बीपी 5640 को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक ने तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। वहीं बाइक ट्रक के अंदर फंस गया।
सड़क हादसे का मंजर देख लोग सहम गए। तीनों की लाश सड़क पर बिछ गई थी। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद बाइक ट्रक के अंदर घुस गई थी। वहीं बाइक में बैठे तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं गंभीर चोट लगने से तीनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।
Updated on:
11 May 2025 05:39 pm
Published on:
11 May 2025 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
