12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए केशलेश ग्राम जोबा की प्रशंसा

सीएम ने अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए केशलेश जोबा की प्रशंसा की, कहा यहां औसतन 100 लोग प्रतिदिन अपनी जरुरत का सामान मोबाईल एप से भुगतान कर खरीद रहे हैं और लगातार कैशलेस भुगतान को बढ़ावा दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 08, 2017

Raman ke goth

Cashless bhugtan

कोण्डागांव.
ग्राम पंचायत बाखरा में रविवार को रेडियो प्रसारण रमन के गोठ का सुनने के लिए पूरी व्यवस्था की गई। सीएम ने कहा कि कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहन देने के लिए कोण्डागांव के ग्राम जोबा का भी महत्वपूर्ण योगदान हैं।


जहां औसतन 100 लोग प्रतिदिन अपनी जरुरत का सामान मोबाईल एप से भुगतान कर खरीद रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के चलते आवास ऋणोंं के ब्याज में कमी, रबी फसल के कृषि ऋणों पर 60 दिन का ब्याज माफ करने, गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में स्थायी जमा पर 8 प्रतिशत ब्याज देने और लघु उद्योगों को 2 करोड़ रुपए की गारटी देने की जानकारी दी।


अपने प्रसारण के अंत में मुख्यमंत्री ने डिजिटल धन मेला के विषय में बताया कि कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में डिजिटल धन मेला लगाया जायेगा। जहां एक माह में डिजिटल लेन-देन करने वालों के नाम लॉटरी निकालकर नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया हैं।


शासकीय लेन-देन होगें कैशलेस

ग्रामवासियों से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर समीर विश्नोई ने कहा कि जिले के ग्राम जोबा का मुख्यमंत्री द्वारा उल्लेख किया जाना जिले के लिए गौरव का विषय हैं। ग्राम जोबा में कैशलेस प्रणाली के तहत जो उल्लेखनीय कार्य हुए है उसे अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरणा ले सकती हैं। उन्होंने लेन-देन में कैशलेस भुगतान को प्राथमिकता देने बात करते हुए कहा कि भविष्य में सभी वित्तीय लेन-देन शासकीय भुगतान आर्थिक क्रियाकलाप डिजिटल ट्रांजेक्शन से ही होंगे।


इसलिए इसकी अधिक से अधिक जानकारी लेकर इस प्रणाली को अपनाएं, अब तो यह आधार कार्ड अनबेल्ड पेमेंट सिस्टम से और भी आसान हो गया है। इस दौरान सीईओ जपं. पंचायत योगिता देवांगन, सरपंच घासीराम नेताम सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें

image