8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील कार्यालय का कर्मचारी हुआ सस्पेंड, लोगों से करता था अवैध वसूली, कलेक्टर ने लिया एक्शन

CG News : नवीन तहसील कार्यालय मर्दापाल में पदस्थ एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
तहसील कार्यालय में कलेक्टर की कार्रवाई, एक कर्मचारी को किया ससपेंड, करता था घूसखोरी

तहसील कार्यालय में कलेक्टर की कार्रवाई, एक कर्मचारी को किया ससपेंड, करता था घूसखोरी

कोण्डागांव। CG News : नवीन तहसील कार्यालय मर्दापाल में पदस्थ एक कर्मचारी के द्वारा अवैध रूप से लोगों से वसूली किए जाने के मामले को पत्रिका ने अपने पिछले अंक में पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत के बात प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर कलेक्टर ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया था जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर उक्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की बेटी पर समाज को गाली देने का आरोप, मुरिया जनजाति के लिए कही ऐसी बातें, लोगों में आक्रोश

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दीपक सोनी को प्राकृतिक आपदा राहत स्वीकृत कराने के एवज में अवैध रूप से वसूली की जाने के संबंध में मिली शिकायत के बाद कलेक्टर द्वारा त्वरित जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव के द्वारा जांच की गयी। जांच में प्रथम दृष्टया तहसील कार्यालय मर्दापाल के भृत्य दिलीप कोर्राम को दोषी पाया गया है।

यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2023 : कोलकाता के कारीगरों ने भिलाई में बनाया प्रेम मंदिर, हर घंटे बदल रहा रंग, विघ्नहर्ता के दर्शन करने उमड़े भक्त

जिस पर उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय जांच भी संस्थित की गयी है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र केशकाल में निर्धारित किया गया है।