कोंडागांव

छत्तीसगढ़: एक और शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, क्लास रूम में की ऐसी हरकत, देखें

druken Teachers video viral : ऐसा ही एक मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से सामने आया है...

less than 1 minute read

कोंडागांव। druken Teachers video viral : विद्यार्थियों को ज्ञान बांटने वाले शिक्षक ही जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचने लगे तो शिक्षा व्यवस्था को समझने के लिए कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरस भी हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय के कमरे में कुछ बच्चियों बेंच पर बैठी हुई नजर आ रही है।

druken Teachers video viral : तो वहीं शिक्षक अत्यधिक नशे में होने के कारण चलने व बोलने मे भी असमर्थ है वह कभी बेशुद होकर क्लासरूम के पीछे लगे मेज पर लेट जाता है तो कभी लड़खड़ाते हुए चलने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में कोई अन्य नहीं बल्कि स्कूल का प्रधान पाठक रूपधर है जो नशापान के स्कूल पहुंचे है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व में भी मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने प्रकरण बनाकर संयुक्त संचालक शिक्षा को भेज दिया है।

Published on:
02 Sept 2023 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर