
Murder In Kondagaon : 14 फरवरी को प्रार्थी सहदेव नेताम की बड़ी मां दसोवाई मंगलवार को मेला देखने ग्राम बड़े ठेमली गई हुयी थी लेकिन रात तक वापस नही आई। बुधवार को ग्रामीणों से पता चला कि प्रार्थी की बड़ी मां दसोबाई नेताम बड़े ठेमली पुलिया, नेगी मण्डावी के खेत पास मृत हालत में पड़ी है कि रिपोर्ट पर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
जांच में प्रथम दृष्ट्या मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर, चेहरे एवं आंख के पास चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना ग्राम बड़े ठेमली, छोटे ठेमली के ग्रामीणों एवं प्रार्थी सहदेव नेताम से पूछताछ से पता चला कि मेला में दसोबाई नेताम एवं उसके पति घड़वाराम नेताम एक साथ घूम रहे थे।
जो घड़वाराम की पता तलाश कर उसे हिरासत में लेकर थाना आये जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मंगलवार को बड़े ठेमली मेला में घूम रहे थे उसी दौरान उसकी पत्नी अधिक शराब पी ली थी। मेला स्थल के पास खेत किनारे जैसे तैसे दोनों पहुचे फिर वह नीचे पड़ी थी उसी दौरान आरोपी गुस्से में खेत में पड़े मिट्टी के ढेला से मृतिका दसोबाई नेताम के सिर, चेहरा, आंख के पास वार किया जिससें उसे चोट आया। फिर उसे पैर से घसीटते हुये बड़े ठेमली पुल के पास खेत किनारे छोड़ कर चला गया।
घटना के दौरान मृतिका का ब्लाउज घटना स्थल के पास मिला एवं घटना स्थल से मृतिका के पहने हुये चुड़ी के टुकडे, खून आलूदा मिट्टी एवं मेमोरण्डम कथन के अनुसार मृतिका के साड़ी को आरोपी के द्वारा घर से निकाल कर पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेजा गया है।
Published on:
17 Feb 2024 02:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
