
320 पेड़ काटकर और 92 किसानों की जमीन में बन रहा सड़क
कोंडागांव। Bypass Road Construction : जिला मुख्यालय में लगातार बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए तकरीबन 61 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 9 किलोमीटर के बाईपास के निर्माण से इस मार्ग में आने वाले तकरीबन 320 छोटे-बड़े पेड़ों को काटने की तैयारी भी मार्ग निर्माण के साथ ही शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस मार्ग निर्माण के लिए प
आपको बता दे कि वर्ष 2012 में ही बाईपास की स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन नियम-कायदों के चलते फाइल धीरे-धीरे ही मूवमेंट करती रही। आखिरकार अब यह मार्ग बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। और सबकुछ ठीक चलता रहा तो आने वाले 18 माह के भीतर यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा जो इसकी निर्धारित मियाद भी रखी गई है। अब देखना होगा कि, क्या यह मार्ग अपने निर्धारित समय सीमा में बनकर तैयार हो पाता है या नहीं।
मुआवजा कहीं न बने बड़ी समस्या
जानकारी के मुताबिक जिन किसानों व जमीन धारकों की जमीन बाईपास निर्माण के लिए अधिकृत की गई है। उन्हें मुआवजा की राशि का वितरण भी किया जा रहा है, लेकिन कई किसान परिवार ऐसे हैं जो मुआवजा की राशि लेने से मना कर रहे हैं। उनकी माने तो उन्हें उनकी जमीन अधिक जाने के बाद भी मुआवजा राशि कम दी जा रही है जिसका वह विरोध कर रहे हैं। यहां तक की उन्होंने पिछले दिनों जिला प्रशासन को सप्ताहभर का अल्टीमेटम भी इस मामले को सुलझाने के लिए दे रखा है।
अज्ञात शव का पुलिस ने किया कफन दफन
कोण्डागांव। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के पास तीन दिन पहले एक डबरी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नही होने पर शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद शव का कफन दफन किया। कोतवाली प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि मामले की सूचना अन्य थाना चौकिया को दे दी गई है।
Published on:
25 Nov 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
