Kondagaon Breaking News : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बनियागांव मैं मंगलवार की सुबह तकरीबन 4:30 बजे हुए एक सड़क हादसे में दो ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनटी 2250 व सीजी 04 एचए 6407 आमने सामने टकरा गए इस हादसे में एक वाहन टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गया तो वहीं दूसरी वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। इस हादसे में एक वाहन चालक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जिला हॉस्पिटल में जारी है।