Kondagaon News Update : अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग मूलनिवासी समाज समन्वय समिति के आह्वान पर स्थानीय चौपाटी परिसर में एक दिवसीय धरना एवं रैली का आयोजन किया। जिसके समाज प्रमुखों ने अपनी बात रखी और रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलनकारियों की मुख्य मांगे अनुसूचित क्षेत्र बस्तर संभाग में भर्ती एवं चतुर्थ वर्ग के समस्त शासकीय पदों पर शत प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती, प्रांत स्तर पर 58% आरक्षण भर्ती एवं पदोन्नति में संशोधन होने तक यथावत रखा जाए, पेशा कानून 2022 के नियमों में अतिशीघ्र संशोधन किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल हैं।