कोंडागांव। CG News : खूबडोगरा की महिलाएं बड़ी संख्या में अपना विरोध दर्ज करवाने पहुची। महिलाओं ने कहा कि, हमारे गांव के रास्ते जो दारू दुकान है उसे वहाँ से हटाना होगा, इसके यहाँ रहने से हम महिलाओ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं हमारे गांव के खेत में शराब पीने के बाद लोग बोतल फोड़ कर फेंक देते हैं।
महिलाओं ने कहा कि, हम इसे पहले भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। वही सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पनकुराम ने कहा कि, यदि समय रहते शराब दुकान को हटाने उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस इलाके के आसपास के 10 गांव के लोग आकर उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।