18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कार आपस में टकराई, एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैकेनिक व पत्नी की दर्दनाक मौत

- घायल जिला चिकित्सालय में दाखिल

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 23, 2018

दो कार आपस में टकराई, एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैकेनिक व पत्नी की दर्दनाक मौत

दो कार आपस में टकराई, एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैकेनिक व पत्नी की दर्दनाक मौत

कोरबा. मध्य प्रदेश में मंडला जिले के बिछिया थानांतर्गत नेशनल हाइवे ३० पर दो कार आमने-सामने टकरा गईं। इनमें एक कार में सवार एसईसीएल के दीपका विस्तार परियोजना में कार्यरत सीनियर मैकेनिक पुरषोतम पटेल और उनकी पत्नी सुनीता पटेल व दूसरी कार में सवार जनपद पंचायत बिछिया सीईओ की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश के मंडला जिले की बिछिया जनपद पंचायत सीईओ राहुल संकते मंडला की ओर से कार एमपी २० सीई २१५५ से बिछिया डï्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम चिकलहा के पास कोरबा से आ रही दूसरी कार डब्लूबी 02-0933 से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें घटना स्थल पर ही राहुल संकते, ओमप्रकाश भारद्वाज निवासी सिवनी भीमगढ़, तथा एसईसीएल दीपका में कार्यरत सीनियर मैकेनिक पुरुषोत्तम पटेल, पत्नी सुनीता पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : किडनैपिंग मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, सामने आ रही ये चौंका देने वाली बात...

चालक राजेश बैरागी पिता केशव प्रसाद बैरागी निवासी खैरी मंडला और अनुपम दुबे पिता वीके दुबे निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी मंडला को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मौके में मौजूद लोगों ने डायल १०० व १०८ एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस १०८ कर्मचारियों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

शवों का पीएम बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। इधर एसईसीएल दीपका एसईसीएल में घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मियों और मित्र दु:खी हो गए और पटेल दंपति का हालचाल लेने के लिए परिचितों से संपर्क करने लगे। पता चला कि दंपति की हादसे में मौत हो गयी है।

वहीं दीपका थाना अंतर्गत नोनबिर्रा बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी में सवार जीजा-साली को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम नगोईपाली निवासी जयसिंह राज, अगरबत्ती बनाकर बेचने का काम करता है। स्कूटी सीजी 12 एआर 1375 में अपनीसाली जानकी राज के साथ सर्वमंगला मंदिर अगरबत्ती आर्डर डिलवरी करने जा रहा था। नोनबिर्रा के पास बाइक चालक धर्मेन्द्र ध्रुव ने अपनी चपेट में ले लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।