20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Police Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 37 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, यहां देखें नाम

Chhattisgarh Police Transfer: विभागीय कार्यों में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 37 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कर दिया है।

transfer
transfer- (image-source-patrika.com)

Chhattisgarh Police Transfer: विभागीय कार्यों में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 37 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कर दिया है। इंस्पेक्टर चमन लाल बांकीमोंगरा के नए थानेदार होंगे। उप निरीक्षक दादू रैया को कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक भेवन दास को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा पांच हवलदार और 29 सिपाहियों को भी इधर-उधर कर दिया है। उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया गया है। कुछ पुलिस कर्मियों को लाइन भी अटैच किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से तबादला आदेश बुधवार को जारी किया गया। जिनका तबादला हुआ उनसे कहा गया है कि वे नए थाना-चौकियों में आमद दें। जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है उसमें हवलदार विरेंद्र भगत को श्यांग से पुलिस लाइन, रामबाबू चौहान को पुलिस लाइन से श्यांग, प्रवीण कश्यप कोरबी से सीएसईबी चौकी, सुधांशु शर्मा सीएसईबी चौकी से कोरबी, राजेश कुमार कंवर पुलिस लाइन से बांकीमोंगरा भेजा गया है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 386 पुलिस आरक्षकों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश, देखें पूरी List

वहीं सिपाही गोपाल महानंद को कटघोरा से पुलिस लाइन, नरेश तांडेल को उरगा से सीएसईबी चौकी, अमन सिंह कंवर को उरगा से सीएसईबी चौकी, सुरेश कुमार खरे सीएसईबी से उरगा, जसपाल सिंह कुसमुंडा से चैतमा, भरतलाल यादव चैतमा से कुसमुंडा, श्रीराम कंवर दीपका से कटघोरा, बैजनाथ कुमार बांकीमोंगरा से दीपका, विनोद तिवारी बांकीमोंगरा से दर्री, संजय कश्यप दर्री से बांकीमोंगरा, दिलीप गोरे दीपका से पाली, विवेक सागर कुसमुंडा से रजगामार, इंद्रपाल सिंह कंवर सीएसईबी से मोरगा, सुधाकर कुर्रे मोरगा से सीएसईबी, पुरुषोत्तम लाल मुखर्जी सीएसईबी से उरगा, इंद्रपाल सिंह मरकाम कोरबी से उरगा, त्रिलोचन सागर पुलिस लाइन से कोरबी आदि शामिल हैं।