12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लाख की लूट के आरोपी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते पुलिस के हाथ लगा ये आरोपी

पुलिस आईएमआई को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच गई। उसने बालको में रहने वाले चचेरे भाई के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना बताया।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 25, 2018

तीन लाख की लूट के आरोपी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते पुलिस के हाथ लगा ये आरोपी

तीन लाख की लूट के आरोपी को खोजते-खोजते पुलिस के हाथ लगा ये आरोपी

कोरबा. पिछले दिनों व्यवसायी के साथ हुए तीन लाख की लूट के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने ऐड़ी-चोटी एक कर दिया है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। हां इन लूटेरों को खोजने के चक्कर में मोबाइल लूट करने वाला आरोपी जरूर पकड़ा गया।

पिछले महीने दो मोबाइल फोन लूट के मामले में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। लूट के बाद एक आरोपी मोबाइल का उपयोग पंजाब में कर रहा था। पुलिस आईएमआई को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच गई। उसने बालको में रहने वाले चचेरे भाई के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने दोनों मोबाइल, लूट में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त कर ली है।

सीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि ११ अगस्त को रिस्दी मुख्य मार्ग पर रात साढ़े ८ बजे श्यामाचरण साहू ३२ वर्ष पैदल मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा थे। इसी दौरान पीछे से एक युवक पहुंचा और मोबाइल फोन लूट कर दूसरा साथी जो कि बाइक चालू कर खड़ा हुआ था उसके साथ भाग निकला। इसके बाद इन्हीं युवकों ने सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले संतोष पटेल के साथ भी मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया।

Read More : Video- राज्य में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाली बाइक रैली, समर्थन में की गयी नारेबाज

पुलिस ने दोनों ही फोन के आईएमआई नंबर को सर्विलांस पर डाल कर रखा हुआ था। इसमें से एक फोन पंजाब के गुरदासपुर में एक्टिव बताया। जहां से पुलिस ने वरींदर सिंह को पकड़ कर पूछताछ किया गया। उसने लूट की घटना को अपने बालको निवासी चचेरे भाई सिमरनजीत कौर के साथ अंजाम देना स्वीकार कर लिया। एक फोन का सिमरनजीत रखा हुआ था। पुलिस ने लूट की घटना में उपयोग किए गए बाइक सीजी १२ एबी २९५४ को जब्त कर ली है। दोनों मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल दाखिल करा दिया है।

मोबाइल लूट के आरोपी पकड़े गए
कोरबा के व्यवसायी से हुई तीन लाख रूपए की लूट के मामले में पुलिस द्वारा तेजी से खोजबीन की जा रही है। ठोस सुराग नहीं मिलने पर पुलिस पिछले कुछ महीनों मेंं हुए लूट के मामलों की जांच में लगी हुई थी। इस संभावना से कि शायद कोई बड़ा सुराग मिल जाए, लेकिन इसी कड़ी में मोबाइल लूट के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।