
बहन की शादी के लिए खरीदा 22 हजार का जेवरात, दुकानदार ने थमाया नकली सोना, गिरफ्तार
कोरबा. असली की बजाए सोने-चांदी के नकली जेवरात बेचने के आरोप में पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्वेलर चांपा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि इस साल जुलाई में सीतामणी चंडिका मंदिर के पास रहने वाले भूपेन्द्र कश्यप ने चांपा के सराफा व्यापारी भीम सोनी से अपनी बहन की शादी के लिए करीब 22 हजार रुपए का जेवर खरीदा था।
इसमें चांदी की पायल, हाथ की करधन व पोछ, सोने की अंगूठी और कंगन शामिल थे। दुकानदार भीम ने खरीदी रसीद नहीं दी थी और बाद में देने की बात कही थी। इसी बीच जेवरात की चमक फीकी पडऩे लगी। परिवार के लोगों ने इसे बदलकर दूसरा जेवर खरीदना चाहा। इसकी सराफा दुकान में जांच की गई। दुकानदार ने सोना नकली होना बताया। क्रेता भूपेन्द्र ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद चांपा के सराफा दुकानदार भीम सोनी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में भीम ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हलावा देकर असली के बजाए भूपेन्द्र को नकली सोना चांदी देने की बात कही है। भीम चांपा में किराए की मकान में रहता है।
Published on:
19 Oct 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
