कोरबा

CG Exam Result : 75 अंक के पेपर में मिले सिर्फ 10, 83 प्रतिशत छात्र फेल, सकते में इस कॉलेज का प्रबंधन

CG exam Result : अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले के पाली विकासखंड में शासकीय नवीन महाविद्यालय संचालित हैं।

2 min read
Jul 25, 2023
CG Exam Result : 75 अंक के पेपर में मिले सिर्फ 10, 83 प्रतिशत छात्र फेल, सकते में इस कॉलेज का प्रबंधन

कोरबा. अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले के पाली विकासखंड में शासकीय नवीन महाविद्यालय संचालित हैं। विद्यार्थियों को लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार था। अब एयू की ओर से अलग-अलग तिथियों पर परिणाम जारी किया जा रहा है।

इस बीच पिछले सप्ताह एयू ने बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया। शासकीय महाविद्यालय पाली के विद्यार्थियाें ने एयू के अधिकृत वेबसाइट पर रोल नंबर अंकित किया। अधिकांश विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण और पूरक का रिजल्ट मिला। यह परिणाम देखकर विद्यार्थी परेशान हो गए। विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम सहपाठियों के साथ साझा किया।

तब उन्हें पता चला कि एयू ने महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के अधिकांश विद्यार्थियों के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसे लेकर विद्यार्थियों में नाराजगी है। विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी। साथ ही सोमवार को एयू बिलासपुर पहुंचे। कुलपति को ज्ञापन सौंपकर खराब परिणाम को लेकर अवगत कराया।

विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष में दर्ज संख्या 100 है। इसमें से 83 विद्यार्थियों को सामान्य हिन्दी और अर्थशास्त्र विषय कम नंबर दिए गए हैं। जबकि परीक्षा में दिए गए अधिकांश प्रश्नों का हल किया गया था।

खराब परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने बीए द्वितीय वर्ष के सामान्य हिन्दी और अर्थशास्त्र विषय का पुन: मूल्यांकन का कार्य बिना शुल्क करने की मांग की है। साथ ही गलत परिणाम जारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

कई विद्यार्थियों को 10 से भी कम अंक दिए गए

विद्यार्थियों ने बताया कि सामान्य हिन्दी व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 75 अंक की हुई है। विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 26 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। एयू की ओर परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद पाली महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के सामान्य हिन्दी और अर्थशास्त्र विषय में अधिकांश विद्यार्थियों को 15 से 21 अंक दिए गए हैं।

कई विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विषय में 10 से भी कम अंक मिले हैं। जबकि ज्यादातर विद्यार्थियों ने दोनों ही विषयों में अधिकांश प्रश्न हल किए थे। इसके विपरित काफी कम अंक मिलने से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं है।

एक सप्ताह के भीतर सुधार का आश्वासन

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सोमवार को विश्वविद्यालय बिलासपुर पहुंचे। कुलपति को ज्ञापन सौंपकर खराब परीक्षा परिणाम और मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी को लेकर अवगत कराया। विद्यार्थियाें ने बताया कि कुलपति ने परीक्षा परिणाम में एक सप्ताह के भीतर सुधार कराने का आश्वासन दिया है।

एयू ने जिले के पाली में संचालित शासकीय महाविद्यालय के बीए संकाय के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 83 फीसदी विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण और पूरक का परिणाम थमा दिया है। एक ही कक्षा के इतनी अधिक विद्यार्थियों का एक साथ परीक्षा परिणाम खराब आने से परेशान हो गए। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर मूल्यांकन कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। उत्तरपुस्तिका की नि:शुल्क पुर्नमूल्यांकन कराने की मांग की है।

इन महाविद्यालयों में परिणाम खराब

इधर परिणाम की घोषणा के बाद जिले के पीजी कॉलेज, केएन कॉलेज, मिनीमाता कॉलेज सहित अन्य शासकीय व निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी कम अंक मिलने की बात कही जा रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों में नाराजगी है।

Published on:
25 Jul 2023 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर