
CG Murder Case: 15 दिन पहले मायके से पति के साथ घर जाने के लिए निकली दंपती की लाश कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुमुड़ा जंगल में मिली है। दोनों के शव काले पड़ गए हैं। उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
घटना कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरुमुड़ा जंगल की है। ग्राम पंचायत घरीपखना की रहने वाली आनंदकुंवर उम्र 55 वर्ष अपने पति चरण साय अगरिया उम्र 65 वर्ष के साथ ग्राम तिलईडांड पंडरीपानी जो कोरबा विकासखंड अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित है के गांव में रहती थी। कुछ दिन पहले महिला के भाई का निधन हो गया था। आनंदकुंवर अपने पति चरणसाय के साथ भाई के दशगात्र में शामिल होने घरीपखना गई थी। 15 दिन पहले दंपती घरीपखना से अपने गांव तिलईडांड पंडरीपानी के लिए पैदल रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे।
परिवार के लोग उनकी पतासाजी कर रहे थे इस बीच घरीपखना से तिलईडांड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गुरुमुड़ा के जंगल में एक दंपती की लाश मिली। लाश से आ रही बदबू पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मौके पर एक महिला और पुरुष को मृत अवस्था (CG Murder Case) में देखा। दोनों के शव सड़-गल गए थे, शरीर का पूरा हिस्सा काला पड़ गया था।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना घरीपखना के सरपंच को दी। पुलिस को भी अवगत कराया गया। जंगल में एक साथ पति-पत्नी की लाश मिलन की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूवीएस चौहान भी पहुंचे। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया।
टीम ने काफी देर तक घटना स्थल के आसपास छानबीन की। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर और उसके पति चरणसाय अगरिया से की गई। फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से क्या मिला यह अभी टीम ने सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
Updated on:
01 Dec 2024 01:58 pm
Published on:
01 Dec 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
