8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: कोरबा के जंगल में मिली दंपती की सड़ी-गली लाश, 15 दिन से थे लापता, फैली सनसनी

CG Murder Case: कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुडुमुड़ा के जंगल में शनिवार शाम एक महिला और एक पुरुष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case

CG Murder Case: 15 दिन पहले मायके से पति के साथ घर जाने के लिए निकली दंपती की लाश कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुमुड़ा जंगल में मिली है। दोनों के शव काले पड़ गए हैं। उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।

घटना कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरुमुड़ा जंगल की है। ग्राम पंचायत घरीपखना की रहने वाली आनंदकुंवर उम्र 55 वर्ष अपने पति चरण साय अगरिया उम्र 65 वर्ष के साथ ग्राम तिलईडांड पंडरीपानी जो कोरबा विकासखंड अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित है के गांव में रहती थी। कुछ दिन पहले महिला के भाई का निधन हो गया था। आनंदकुंवर अपने पति चरणसाय के साथ भाई के दशगात्र में शामिल होने घरीपखना गई थी। 15 दिन पहले दंपती घरीपखना से अपने गांव तिलईडांड पंडरीपानी के लिए पैदल रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे।

परिवार के लोग उनकी पतासाजी कर रहे थे इस बीच घरीपखना से तिलईडांड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गुरुमुड़ा के जंगल में एक दंपती की लाश मिली। लाश से आ रही बदबू पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मौके पर एक महिला और पुरुष को मृत अवस्था (CG Murder Case) में देखा। दोनों के शव सड़-गल गए थे, शरीर का पूरा हिस्सा काला पड़ गया था।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: उसने तुम्हारी बड़ी बेटी को मार डाला… खून से लथपथ घर के बिस्तर पर पड़ी थी लाश, देखकर मां के उड़े होश

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने घटना की सूचना घरीपखना के सरपंच को दी। पुलिस को भी अवगत कराया गया। जंगल में एक साथ पति-पत्नी की लाश मिलन की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूवीएस चौहान भी पहुंचे। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया।

टीम ने काफी देर तक घटना स्थल के आसपास छानबीन की। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर और उसके पति चरणसाय अगरिया से की गई। फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से क्या मिला यह अभी टीम ने सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।