scriptCG News: पेयजल को लेकर अगले 30 वर्ष की योजना तैयार, DMF से खर्च होंगे पौने 37 करोड़ | CG News: Plan for next 30 years drinking water | Patrika News
कोरबा

CG News: पेयजल को लेकर अगले 30 वर्ष की योजना तैयार, DMF से खर्च होंगे पौने 37 करोड़

CG News: कोरबा जिले में ऊर्जाधानी में पेयजल की आपूर्ति को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी योजना पर कार्य शुरू किया गया है।

कोरबाMay 25, 2025 / 03:05 pm

Shradha Jaiswal

पेयजल को लेकर अगले 30 वर्ष की योजना तैयार(PHOTO-UNSPLASH IMAGE)

पेयजल को लेकर अगले 30 वर्ष की योजना तैयार(PHOTO-UNSPLASH IMAGE)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ऊर्जाधानी में पेयजल की आपूर्ति को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी योजना पर कार्य शुरू किया गया है। इसे इप्रूवूमेंट टू कोरबा वाटर सप्लाई स्कीम नाम दिया गया है। योजना पर लगभग पौने 37 करोड़ रुपए खर्च होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
इसके तहत कोहड़िया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में छह एमएलडी प्लांट के स्थान पर 20 एमएलडी क्षमता के नए प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही तीन ओवरहेड पानी टैंक का निर्माण शामिल है। इसके अलावा शहर में 15 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाने की योजना है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: अभी 79.81 एमएलडी क्षमता के चार प्लांट

कोरबा शहर के भविष्य में होने वाली पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से यह कार्ययोजना बनाई गई है। नगर निगम का कहना है कि ऐसे बस्तियां जहां निगम का पानी पर्याप्त नहीं पहुंच पा रहा है या प्रेशर कम है, में जल पहुंचाना है। साथ ही आगामी 30 वर्षो के लिए नई योजना पर कार्य करना है। इस कार्य पर लगभग पौने 37 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
योजना का नाम इप्रूवूमेंट टू कोरबा वाटर सप्लाई स्कीम रखा गया है। जिला प्रशासन ने इस कार्य को जिला खनिज न्यास मद की राशि से करने की है। इसके लिए कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने शनिवार को कोहड़िया स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का दौरा किया। उन्होंने मौजदा प्लांट और इसकी क्षमता की निगम के अधिकारियों से जानकारी लिया। साथ ही इप्रूवूमेंट टू कोरबा वाटर सप्लाई स्कीम के तहत होने वाले कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया।

लोगों से मांगे गए सुझाव

नगर निगम की ओर से बताया गया है कि इप्रूवूमेंट टू कोरबा वाटर सप्लाई स्कीम पर होने वाले खर्च की राशि जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के आम नागरिकों से नई योजना के संबंध में सुझाव मांगे गए हैं। लोग नगर निगम कार्यालय या कोरबा कलेक्टर के कार्यालय में इस योजना पर अपनी राय रख सकते हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि लोगाें के सुझाव को इस स्कीम में शामिल किया जाएगा और इसके आधार पर आगे निर्णय लिए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में हो सकेगी पर्याप्त आपूर्ति

नगर निगम की ओर से बताया गया है कि निगम के उन वार्डों में पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त हो सकेगी, जहां नल में पानी का प्रेशर कम है। इसमें दादरखुर्द, ढेलवाडीह, खरमोरा, मानिकपुर, भिलाईखुर्द क्रमांक एक, दो और तीन, बरबसपुर, कर्रानारा, रूमगढ़ा, बेलगरी बस्ती, प्रगतिनगर, दर्री, नदियाखार, इमलीडुग्गू, विकासनगर कुसमुंडा, पोखरीपारा आदि शामिल हैं। निगम की योजना इस नए कार्य से दादरखुर्द में बनाए गए 2784 आवास तक भी पानी पहुंचाने की है।

छह के बजाए 20 एमएलडी के नए प्लांट की योजना

नगर निगम की ओर से बताया गया है कि कोहड़िया स्थित छह एमएलडी का वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगभग 35 साल पुराना है। इसे विस्तारित करते हुए 20 एमएलडी तक ले जाने योजना है। ट्रिटमेंट प्लांट के निर्माण पर नगर निगम की ओर से लगभग नौ करोड़ 24 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
वहीं मेन लाइन से 15 किलोमीटर तक नई पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इसके अलावा दादरखुर्द, भिलाईखुर्द और रूमगढ़ा में तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस पर भी लगभग नौ करोड़ 87 लाख रुपए खर्च होने की उम्मीद है। पाइप लाइन बिजनेस पर करीब 15 करोड़ 72 लाख रुपए संभावित व्यय तय है।
नगर निगम के विभिन्न वार्डों में की जाने वाली पानी की आपूर्ति से पहले वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में पानी को शुद्ध किया जाता है। वर्तमान में कोहड़िया स्थित नगर निगम के वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में 79.81 एमएलडी क्षमता के चार प्लांट स्थापित हैं। निगम का कहना है कि शहर की आबादी बढ़ रही है। लोग अलग-अलग क्षेत्रों में बस रहे हैं। इस कारण नगर निगम के वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का विस्तार भविष्य की जरूरतों के लिए किया जाना आवश्यक है। योजना आगे बढ़ती है तो इससे उन क्षेत्रों को लाभ होगा, जहां कम प्रेशर से पानी पहुंचता है।

Hindi News / Korba / CG News: पेयजल को लेकर अगले 30 वर्ष की योजना तैयार, DMF से खर्च होंगे पौने 37 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो