
CG Parking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारी सीजन में कार्रवाई फिर शुरू की है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग स्थान पर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने वाले को पकड़ा जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
पुलिस की यह कार्रवाई अब नियमित तौर पर चलेगी। त्योहारों का सीजन गणेशोत्सव से ही शुरू हो गया है और शाम के समय शहर में वाहनों की संख्या बढ़ जा रही है। लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्थल नहीं मिल रहा है इससे परेशान होकर कई बार लोग नो पार्किंग में अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं। इससे यातायात की व्यवस्था तो बाधित होती ही है व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि यह कार्रवाई नगर निगम क्षेत्र के अलावा अन्य हिस्सों में भी की जा रही है। साढ़े आठ माह में अभी तक नो पार्किंग में खड़ी 371 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया गया है। उनसे एक लाख 11 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
Published on:
13 Sept 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
