
CG Police Transfer: उर्जाधानी यानी कोरबा जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया हैं। विभागीय कार्यों में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तीन थानों के थानेदार को बदल दिया है। ट्रांसफर सूची में एसआई, एएसआई सहित 18 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी की है। देखें पूरी लिस्ट..
जानकारी के मुताबिक, पाली थानेदार चमनलाल सिन्हा को हटाकर श्यांग का थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर किरण गुप्ता को दर्री से अजाक थाना का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक दुर्गेश वर्मा को अजाक थाने के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है और जिला विशेष शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं उप निरीक्षक प्रमोद चंद्राकर को शिकायत शाखा का प्रभारी बनाया गया है जबकि उप निरीक्षक विनोद सिंह पाली थाना के नए प्रभारी होंगे।
उप निरीक्षक ताराचंद्र रजक को श्यांग से कोरबा, राजेश तिवारी को यातायात से दर्री थाना भोजा गया है। माधव तिवारी को कोतवाली, शारदा वर्मा को रामपुर, मंगतूराम मरकाम को मोरगा, भीमसेन यादव को जटगा, अनिता खेस को सिविल लाइन, अजय सिंह को बालकोनगर, कुलदीप तिवारी को मानिकपुर, चक्रधर राठौर को कोतवाली, कृष्णपाल सिंह कंवर को करतला, विष्णु प्रसाद यादव को दीपका, राकेश सिंह को पसान और नीलम केरकेट्टा को कटघोरा थाना भेजा गया है।
Published on:
22 Nov 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
