scriptCG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज | CG Theft News: Goods worth Rs 70,000 stolen | Patrika News
कोरबा

CG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज

CG Theft News: कोरबा जिले में बांकीमोंगरा पुलिस ने डेढ़ माह पहले सूने मकान में हुए चोरी के मामले में शनिवार को चोरी का केस दर्ज किया है।

कोरबाMay 18, 2025 / 06:35 pm

Shradha Jaiswal

CG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज
CG Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बांकीमोंगरा पुलिस ने डेढ़ माह पहले सूने मकान में हुए चोरी के मामले में शनिवार को चोरी का केस दर्ज किया है। मकान जंगल साइड बांकीमोंगरा में रहने वाले बेदराम यादव की है। पड़ोसी ने तीन अप्रैल को बेदाराम को फोनकर बताया कि मकान के छत पर सीट नहीं है। उपर खुला हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया

CG Theft News: 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी

इसकी जानकारी होने पर परिवार के अन्य सदस्य मकान पहुंचे। मकान में देखा कि लोहे का सीट, टीन का सीट, खिड़की, चौखट, दरवाजा सहित अन्य सामान नहीं थे। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि चोरों का गिरोह सूने मकानों को निशाना बना रहा है। बावजूद इसके लोग मकान में ताला लगाकर बाहर जा रहे हैं।

Hindi News / Korba / CG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो