
इस बात को लेकर कोल इंडिया चेयरमैन भड़के, अफसरों को फटकारा, ये कहा...
कोरबा. चालू वित्तीय वर्ष में कोयले का उत्पादन कम होने पर कोल इंडिया चेयरमैन ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। उत्पादन लक्ष्य के साथ कोयले का डिस्पैच बढ़ाने के लिए कहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा ने एसईसीएल के अफसरों की गेवरा हाउस में क्लास ली। इसमें उत्पादन और डिस्पैच की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष २०१७- १८ की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में गेवरा खदान से उत्पादन कम होने पर नाराजगी जताई।
इस दौरान दीपका, कुसमुंडा और कोरबा एरिया की समीक्षा की। एसईसीएल के सीएमडी एपी पांडा भी उपस्थित थे। इसके पहले शुक्रवार की शाम चेयरमैन झा ने कुसमुंडा खदान का दौरा किया। उत्पादन नहीं बढऩे का कारण पूछा। तब खनन विभाग ने अफसर ने बताया कि मशीनों की मेंटेनेंस ठीक है। मशीनों के ब्रेक डाउन होने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। यह सुनकर चेयरमैन नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि जो संसाधन मांगी जा रही है, उसे कंपनी मुहैया करा रही है। इसके बाद भी उत्पादन नहीं बढ़ रहा है।
चेयरमैन यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि आप लोग काम करना नहीं चाहते। उत्पादन तो बढ़ाना पड़ेगा। रातभर गेवरा हाउस में ठहरने के बाद चेयरमैन शनिवार सुबह करीब १० बजे एसईसीएल हेड क्वार्टर बिलासपुर के लिए रवाना हुए। वहां मुख्यालय में उन्होंने बैठक ली। उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने पर जोर दिया।
29 को कोरबा आ सकते हैं कोल सचिव
संभावनाा है कि २९ अक्टूबर को कोल इंडिया के सचिव गेवरा दीपका आ सकते हैं। इसकी तैयारी अंदरूनी तौर पर कंपनी में चल रही है। अधिकारी भी ये स्वीकार कर रहे हैं।
एनटीपीसी ने की थी इसकी शिकायत
चेयरमैन के दीपका गेवरा व कुसमुंडा खदान पहुंचने का बड़ा कारण एनटीपीसी की शिकायत को बताया जा रहा है। इसमें एसईसीएल पर मांग के अनुसार कोयला आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया गया था। साथ की गुणवत्ताहीन कोयला देने की बात कही गई थी।
Published on:
21 Oct 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
