
मेस से घर लौटते समय युवक की मेमू की चपेट में आने से मौत, दूसरा घायल
कोरबा. खदान में रात की शिफ्ट में काम करने के बाद सुबह दो ड्रायवर पहले मेस नाश्ता करने पहुंचे। फिर घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच मेमू ट्रेन आ गई। चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। दरअसल दूसरा घायल व्यक्ति घटना के बाद भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान के वेस्टर्न कॉलरी के समीप रेलवे लाइन की है। शिवम कोल कंस्ट्रक्शन मे बतौर ड्राईवर काम करने वाले सन्तोष पोर्ते और उसका साथी ड्राईवर मनोज कुमार अपनी गाड़ी को दूसरी तरफ रखकर पटरी के दूसरी ओर स्थित कम्पनी की मेस गए हुए थे। वापसी में रेलवे ट्रेक से होते हुए बाइक के पास जा रहे थे। जहां से दोनों को घर जाना था। लेकिन इसी बीच सुबह छह बजे वाली मेमू आ गई। मेमू की चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति मनोज घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मनोज भाग निकला। मेस में काम करने वालों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक साथ नाश्ता करने पहुंचे थे। घटना के बाद से दूसरा युवक मनोज गायब है। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस जांच कर रही है। दरअसल जिस जगह पर घटना हुई वहां छोटा सा एक रेलवे का पुल है जिसके नीचे से खदान के अंदर आने जाने के लिए मार्ग का उपयोग किया जाता है। हर रोज मेस जाने के लिए युवक पुल के नीचे से जाते थे। लेकिन आज ही पुल का उपयोग किया गया। दूसरी तरफ पुल के पास किसी प्रकार का अंधा मोड़ भी नहीं है। ऐसे में मृतक को मेमू नहीं दिखी हो ऐसा मुश्किल प्रतीत हो रहा है। बहरहाल मानिकपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है।
Published on:
02 Oct 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
