
एक झटके में ही 10 करोड़ के मालिक बन गए ये तीन भाई, करने लगे अय्याशी, फिर..
रायगढ़. बिलासपुर क्षेत्र के मां महामाया स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर तीन सगे भाइयों ने रायगढ़ जिले के करीब 11 उद्योगों को 10 करोड़ से अधिक का चूना लगाया है। हलांकि इसमें अभी लगभग 25 लाख के मामले में अपराध दर्ज हुआ है जबकि अन्य दस उद्योगों के शिकायत की ओर से हुई शिकायत की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों ने एक समय में सभी उद्योगों से माल (कच्चा लोहा) लेकर उनका पेमेंट इन लोगों को नहीं किया। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में उन्होंने बिलासपुर स्थित अपने प्लांट को भी बंद कर दिया है। विदित हो कि इस मामले में सभी उद्योग प्रबंधकों द्वारा एसपी से शिकायत की गई थी। जांच में पुलिस ने चक्रधर नगर क्षेत्र के एक उद्योग प्रबंधक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं अन्य शिकायतों की जांच की जा रही है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरेन्द्र प्रसाद सिंह पिता राम प्रयोजन राय निवासी चक्रधर नगर बंगालापारा मां मणि इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नटवरपुर का प्रबंधक है। पुलिस ने बताया कि मां महामाया स्टील प्राइवेट लिमिटेड सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर के डायरेक्टर हरिश कुमार शिवदासानी, अनिल कुमार शिवदासानी व एक अन्य जोकि सगे भाई हैं, ने इसी साल करीब मार्च-अप्रैल महीने में मां मणि इंडस्ट्रीज से 100 मिट्रिक टन एमएस बिलेट लिया था। जिसकी कीमत 34 लाख 30 हजार 84 रुपए बताई जा रही है। उस वक्त आरोपियों ने कच्चा लोहा की राशि का भुगतान मां मणि प्लांट को नहीं किया था।
इससे पहले भी आरोपियों द्वारा मां मणि प्लांट से उधारी में माल लिया जा रहा था, जिसका भुगतान वे समय-समय पर कर रहे थे। इस बार आरोपियों द्वारा अधिक माल लिया गया और कई माह तक माल की राशि का भुगतान नहीं किया गया। जब मां मणि इंडस्ट्रीज के प्रबंधक हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आरोपियों से भुगतान के बारे में कहा जाता तो वे टालमटोल करने लगते। लगातार रुपए की मांग पर आरोपियों ने 04 अप्रैल को 04 लाख व 07 अप्रैल को 05 लाख रुपए का भुगतान किया था। वहीं 25 लाख 30 हजार 84 रुपए बकाया था। जिसे वे नहीं दे रहे थे। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। जहां जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
अन्य 10 उद्योगों को लगाया करोड़ों का फटका
मामले की जांच एसपी के शिकायत सेल द्वारा की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि आरोपियों द्वारा एक ही समय में पूंजीपथरा क्षेत्र के करीब 10 उद्योगों से करोड़ों का कच्चा लोहा खरीदा गया है। इसमें हर्ष, सदगुरु सहित अन्य शामिल हैं। जिसका भुगतान उनके द्वारा नहीं किया गया है। इस प्रकार लगभग दस करोड़ का चूना लगाने का मामला शिकायत के अनुसार सामने आ रहा है।
पुलिस का कहना है कि वर्तमान में आरोपियों ने बिलासपुर स्थित अपने प्लांट को भी बंद कर दिया है। ऐसे में सभी उद्योग प्रबंधन द्वारा इसकी शिकायत एसपी से की गई थी। जिसकी जांच शिकायत सेल द्वारा की गई। इस मामले में हरेन्द्र प्रसाद की शिकायत पर थाना चक्रधर नगर में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं ठगी के शिकार अन्य उद्योग से जुड़े लोगों का बयान भी दर्ज किया गया है।
बिलासपुर निवासी कुछ लोगों द्वारा मां मणि इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से 100 मीट्रिक टन एमएस बिलेट खरीदा गया था। जिसका भुगतान आरोपियों द्वारा नहीं किया जा रहा था। ऐसे में कंपनी के प्रबंधन की शिकायत पत्र की जांच एसपी के शिकायत सेल में किया गया है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
हरिश राठौर, एएसपी, रायगढ़
Published on:
02 Oct 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
