29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप, बस एक क्लिक…

जांच के वक्त टीम ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी इसके बाद जिन कमरों में एक्सपायरी डेट वाली दवाओं को रखा गया है, उसे सील करने की कार्रवाई की थी।

2 min read
Google source verification
हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप, बस एक क्लिक...

हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप, बस एक क्लिक...

कोरबा. जिस देश में समय पर सही इलाज नहीं मिलने से सैंकड़ों लोगों की जान चली जाती है। वहां छ: साल के दौरान अस्पताल के स्टोर रूम में रखे-रखे ही साढ़े १४ लाख की दवाएं एक्सपायर हो गईं। विडंबना यह भी है कि इसके लिए अब किसी के ऊपर भी जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी है। राज्य शासन ने जांच तो बिठा दी है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है।

बीते अगस्त माह में हसदेव ताप विद्युत गृह चिकित्सालय कोरबा पश्चिम में लाखों की दवाएं एक्सपायार हो जाने के मामले का पत्रिका ने खुलासा किया था। जिसके बाद राज्य स्तर की विजलेंस की टीम ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया था। खबर प्रकाशन के बाद सीएसईबी की राज्य स्तरीय विजलेंस की टीम भी जांच करने अस्पताल पहुंची थी।

जांच के वक्त टीम ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी इसके बाद जिन कमरों में एक्सपायरी डेट वाली दवाओं को रखा गया है, उसे सील करने की कार्रवाई की थी। कमरे अब भी सील हैं और जांच जारी है। अब इस मामले में जांच के दौरान राज्य स्तरीय टीम ने अस्पताल प्रबंधन से विगत छ: वर्षों के एक्सपायरी दवाओं की जानकारी मांगी थी। इसके बाद अब एक और चौंकाने वाली जानकारी यह सामने आई कि अस्पताल में पिछले छ: साल के दौरान साढ़े १४ लाख से ज्यादा की दवाएं पड़े-पड़े ही एक्सपायर हो गई हैं।

Read More : रामदयाल उईके के भाजपा प्रवेश के बाद पाली-तानखार में सियासत उफान पर

रफा-दफा करने की कोशिश
इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि यूनियन के कुछ नेता इस मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं। वहीं इस मामले में ये सवाल भी उठ रहा है कि बात-बात पर खासतौर से अनुकंपा नियुक्तियों के लिए शिकायतों का पुलिंदा लेकर यहां से रायपुर और दिल्ली तक चक्कर काटने वाले यूनियन के दिग्गज नेताओं ने चुप्पी क्यों साध ली है। अस्पताल और यहां दवाओं की कमी को लेकर ये हमेशा खामोश रहे हैं।

-साल भर की दवा एक ही बार खरीदारी का नियम है। साल भर में दूसरी बार दवाओं की खरीदारी नहीं की जाती है। लाखों की दवा एक्सपायर होने के मामले में राज्य स्तर से जांच चल रही है- एके वाजपेयी, सीएमओ, सीएसईबी अस्पताल वेस्ट