Online Fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही जिले में एयर होस्टेस की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवती से छह लाख पांच हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
Online Fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही जिले में एयर होस्टेस की नौकरी(air hostess job in Indigo)लगाने का झांसा देकर एक युवती से छह लाख पांच हजार रुपए की ठगी(Online Fraud) करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मथुरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
अलग-अलग नंबरों से फोन कर लूटे पैसे
पुलिस ने बताया कि सीएसईबी कॉलोनी के आवासा एनएफ २५७ में रहने वाली अवनी शुक्ला की मोबाइल पर एक कॉल आया। इसमें कॉलर ने इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस(air hostess job in Indigo) के पद पर अवनी के चयनित होने की जानकारी दी। कुछ औपचारिकता पूरी करने की बात कहते हुए अवनी से ई-मेल पर कुछ दस्तावेज मंगाया। युवती ने 10 वीं, १२वीं और बीएससी प्रथम वर्ष की अंकसूची भेज दी। फिर अलग-अलग नंबरों से फोन कर नौकरी लगाने के नाम पर रकम की मांग की गई।
नौकरी की चाहत में छह लाख किए ट्रांसफर
अवनी का आरोप कि नौकरी की चाहत में उसने छह लाख पांच हजार रुपए एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया। कुछ दिन बाद उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। अवनी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही थी। एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश मथुरा भेजी गई थी।
पुलिस ने घेराबंदी कर चन्द्र प्रकाश जाटव उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम विजयापुर थाना हाइवे जिला मथुरा से पकड़ लिया। उसे कोरबा लाया गया। रामपुर चौकी में आरोपी का बयान दर्ज किया गया। आरोपी को कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।