29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम से नहीं निकले पैसे तो पीछे खड़े दो युवकों ने महिला से मदद की पेशकश रखी, फिर कुछ ही पल में पार कर दिया एक लाख 20 हजार, पढि़ए खबर…

- पुरानी बस्ती में रहने वाली एसईसीएल कर्मचारी गिरजा तिवारी मुड़ापार स्थित अस्पताल में पदस्थ हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एटीएम से नहीं निकले पैसे तो पीछे खड़े दो युवकों ने महिला से मदद की पेशकश रखी, फिर कुछ ही पल में पार कर दिया एक लाख 20 हजार, पढि़ए खबर...

एटीएम से नहीं निकले पैसे तो पीछे खड़े दो युवकों ने महिला से मदद की पेशकश रखी, फिर कुछ ही पल में पार कर दिया एक लाख 20 हजार, पढि़ए खबर...

कोरबा. एटीएम में पैसे नहीं निकलने पर महिला एसईसीएल कर्मी को दो युवकों की हेल्प लेना भारी पड़ गया। महिला जब तक घर पहुंचती उसके खाते से एक लाख 20 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। फिलहाल महिला के खाते को होल्ड करा दिया गया है। पुरानी बस्ती में रहने वाली एसईसीएल कर्मचारी गिरजा तिवारी मुड़ापार स्थित अस्पताल में पदस्थ हैं। कुछ दिन पहले अपने बेटे के साथ महिला कर्मी एसएस प्लाजा के एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने पहुंची थी। एक बार में पैसे नहीं निकलने पर पीछे खड़े दो युवकों ने मदद की पेशकश रखी। महिला ने अपना एटीएम युवकों को दे दिया।

युवकों ने दो हिस्साों में१० हजार निकालकर महिला को दे दिया। महिला व उसका बेटा जब तक घर पहुंचते तब तक उनके खाते से एक लाख २० हजार रुपए निकाला जा चुका था। मैसेज देखते ही उनको समझ में आ गया कि युवकों ने ही इसे अंजाम दिया है। पैसे एकाउंट से ट्रांसफर भी हुए हैं। बोनस की राशि कुछ दिन पहले ही खाते में जमा हुई थी। इसे निकालने महिला पहुंची थी। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Read More : मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा : बना ली थी कंपनी, 10 और 20 हजार के वेतन में रखे जाते थे कर्मचारी

लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी
लगातार एटीएम से ठगी के मामलों के सामने आने के बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। पुलिस ने कई बार एडवायजरी भी जारी की है। एटीएम उपयोग करते समय या फिर ऑनलाइन बैंकिग में ध्यान रखने की जरूरत है। लेकिन लोग हर बार इस तरह गलती कर बैठते हैं। एटीएम के आसपास संदिग्ध युवकों पर भरोसा कर ठगी का शिकार हो रहे हैं।