Korba Road Accident: कोरबा शहर के भीड़भाड़ वाले निहारिका इलाके में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ लिया है। उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। दुर्घटना मंगलवार देर रात की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि निहारिका क्षेत्र लोगों की भीड़ से गुलजार था। मुख्य सड़क से होकर दुपहिया-चारपहिया गाड़ियां निकल रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने सामने चल रही एक अन्य कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान दूसरी कार से वह टकरा गई। जिससे (Korba Road Accident) सामने चल रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को पीछे से रौंद दिया। यहां रुकने के बजाए चालक ने कार की स्पीड को और बढ़ा दिया। रास्ते में चालक ने एक और बाइक को पीछे से टक्कर मारा। इस पर तीन युवक सवार थे।