
LPG Gas E- KYC : जिले में गैस एजेंसियों में ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया को लेकर परेशानी बढ़ गई है। एजेंसी में सुबह से उपभोक्ताआें की लंबी कतार लग रही है। एक से डेढ़ घंटे तक लंबी कतार में खडे़ होकर इंतजार करना पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक परेशानी महिला और बुजुर्ग उपभोक्ताआें को हो रही है।
बताया जा रहा है कि शासन ने गैस कनेक्शनधारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जरूरत बताई गई है। यह स्थिति किसी एक गैस एजेंसी की नहीं, बल्कि अधिकांश गैस एजेंसियो को उपभोक्ताओं की लंबी कतार में लोगाें को इंतजार करना पड़ रहा है। केवायसी कराने में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
15 Dec 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
