
भाजपा में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालय में सन्नाटा, प्रत्याशियों के निजी दफ्तरों में कार्यकर्ताओं का लग रहा जमावड़ा
कोरबा. भाजपा में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शनिवार की रात तो पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा रहा ही वहीं दूसरे दिन भी पार्टी कार्यालय में घोर शांति की स्थिति थी। उधर प्रत्याशियों के निजी दफ्तरों में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शनिवार की रात भर लगा रहा जबकि रविवार को भी पूरे दिन लगा रहा। आलम यह देखा गया कि प्रत्याशी से मिलने या शुभकामनाएं देने भी अधिकांश पार्टी पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे।
अब तक पार्टी कार्यालय में भीड़ देखने को मिलती थी। लेकिन टिकट बंटते ही प्रत्याशियों के दफ्तर में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं जिला कार्यालय में सन्नाटे की स्थिति है। हलांकि इस सवाल पर पार्टी के अध्यक्ष यह कहते हैं कि रायपुर से ही सभी प्रत्याशियों को अपने कार्यालय खोलने का निर्देश है। जहां तक बात है कि पार्टी कार्यालय की तो मॉनिटरिंग तो वहीं से हो रही है।
कोरबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पावर हाउस रोड स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ शनिवार की रात से ही लगी रही। इसी तरह कटघोरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन और रामपुर से ननकीराम कंवर ने अपने-अपने क्ष्ेात्र में तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारी के मुकाबले चहेते कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाने से अब नेताओं के बीच ठनने लगी है।
बड़े नेता नहीं पहुंच रहे, बना चर्चा का विषय
कोरबा विधानसभा से भाजपा में सबसे अधिक दावेदार लाइन में थे। १० दावेदारों में से पार्टी ने विकास महतो पर भरोसा जताया है। जबकि अन्य दावेदार जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, मनोज परासर, देवेन्द्र पांडे, हित्तानंद अग्रवाल, डॉ राजीव सिंह, नवीन पटेल भी दौड़ में थे। टिकट मिलने के बाद फिलहाल दावेदारों में मायूसी है इसका असर भी देखा जा रहा है। विकास महतो को टिकट मिलने के बाद पार्टी के स्थानीय बड़े नेताओं की गैर मौजूदगी से कई सवाल उठने लगे हैं।
उइके पहुंचे पाली
इधर तीन विधानसभा के कार्यकर्ता टिकट घोषणा के बाद जश्र मनाकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। तो दूसरी तरफ पाली तानाखार से टिकट मिलने के २४ घंटे के बाद रामदयाल उइके अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। टिकट घोषणा के बाद वे रायपुर में थे। जहां से रविवार की दोपहर वो रायपुर से पाली पहुंचे।
आज से हर विधानसभा में रूठे को मनाएंगे नेता
हर विधानसभा में टिकट नहीं मिलने से मायूस या आक्रोशित नेताओं को अब पार्टी ने मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोमवार को रामपुर, २२ को कटघोरा, २३ को पाली तानाखार और २४ को कोरबा विधानसभा में दावेदारों की बैठक ली जाएगी। कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। टिकट घोषणा के बाद आगामी रणनीति को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
पिकअप भरकर आ रहा था झंडा, पुलिस ने उसे रुकवाया
रायपुर से पिकअप भरकर भाजपा का झंडा कोरबा पार्टी कार्यालय आ रहा था। कटघोरा विधानसभा के लिए बनाए गए उडऩदस्ता टीम के नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी ने पिकअप क्रमांक सीजी ०७ बीएफ ६२५३ को रुकवाई, गाड़ी के पीछे कई बोरों में भाजपा का झंडा व अन्य प्रचार सामग्री थी। बोरों को उतारकर इस तस्दीक कराई गई। लेकिन आवश्यक दस्तावेज पेश करने के बाद इसे छोड़ दिया गया।
Published on:
22 Oct 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
