28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर दिनदहाड़े युवती के साथ घिनौनी हरकत, दरवाजे को भीतर से कर दिया था बंद

दो अक्टूबर को एक युवती घर में अकेली थी।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Oct 06, 2018

दो अक्टूबर को एक युवती घर में अकेली थी।

दो अक्टूबर को एक युवती घर में अकेली थी।

कोरबा. घर में अकेली युवती दुष्कर्म का शिकार हो गई। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना पाली थाना क्षेत्र की है। दो अक्टूबर को एक युवती घर में अकेली थी। इसबीच लोकेश मरकाम नाम का युवक घर में युवती के घर में घुस गया।

मकान के दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया। युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। खुद को लोकेश की चंगूल से बचाने के लिए युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी। लेकिन उसे मदद नहीं मिली। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। लड़की ने घटना की जानकारी माता पिता को दी। पुलिस को अवगत कराया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने लोकेश के खिलाफ घर ेमें घुसकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से लोकेश फरार है।

Read more : हसदेव एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंस से सीएम व रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, सांसद बोले पूर्णकालिक होगी ये ट्रेन

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि घटना के समय युवती के परिवार वाले खेती किसानी के लिए खेत में गए थे। आरोपी लोकेश मरकाम पहले से शादी शुदा है। घटना को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों का भी बयान दर्ज किया है। इसकी जांच की जा रही है।


नाबालिग से छेड़छाड़
छेडख़ानी के एक अन्य मामले में उरगा पुलिस ने रोशन दास महंत उम्र २५ साल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रोशन पर १६ साल की नाबालिग का हाथ बांह पकड़कर छेडख़ानी का आरोप है। छेडख़ानी की दूसरी घटना मानिकपुर चौकी में दर्ज की गई है। तीन युवकों के खिलाफ छेडख़ानी का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

------------

फोटो वायरल करने की धमकी देकर सूने मकान में बुलाया, बंद कमरे में छेडख़ानी

कोरबा. कक्षा ११वीं में पढऩे वाली छात्रा युवक के बनाए जाल में फंस गई। युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को सूने मकान में बुलाया। दोस्त से कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद करा दिया। छात्रा आबरू बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।