27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी कार्यालय में शहीदी दिवस का आयोजन, जवानों को याद कर किया गया नमन

- शहीदों को नमन करने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहीदी दिवस का अयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
एसपी कार्यालय में शहीदी दिवस का आयोजन, जवानों को याद कर किया गया नमन

शहीद 414 जवानों को अमर जवान ज्योति पर दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा. देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद ४१४ जवानों को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलीदान को याद किया गया। शहीदों को नमन करने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहीदी दिवस का अयोजन किया गया। इसमें पुलिस और शहर के लोगों ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।

इसके पहले पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन किया। बताया कि पिछले साल सितंबर से इस साल अक्टूबर तक देश की आंतरिक सुरक्षा में ४१४ जवान शहीद हुए हैं। इसमें राज्य पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं। प्रदेश के भीतर १२ जवानों ने अपनी प्राण की आहुति दी है।
Read More : परिवार के साथ दशहरा देखकर घर लौट रही किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट

शहीदों को दी गई सलामी, किया याद
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत शहीदी दिवास पर जवानों को सलामी दी गई। अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित की गई, इस अवसर पर शहीद परिवार के सदस्य, एसपी मयंक श्रीवास्तव, निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, एएसपी जयप्रकाश बढई, एसडीओपी और सभी थानों के थानेदार उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीद परिवार के लोग भी उपस्थित थे। ऐसे में माहौल काफी भावुक भी हो गया था। पर इस माहौल में भी शहीद के परिजनों के चेहरे पर देश सेवा और देश के प्रति जज्बा जैसे छलक रहा था।