जानकारी के अनुसार अकलासरई निवासी 55 वर्षीय हर मंगल सिंह आत्मज महावीर शुक्रवार की सुबह खेत गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरमंगल की मौके पर ही मौत हो गई। शोर होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर भालू पास के जंगल में भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलने के लगभग 5 घंटे बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिया।