24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंचाई कर रहे किसानों के उड़ गए होश जब नाले के पानी के साथ अचानक आने लगा पेट्रोल

खडग़वां रोड से बैकुंठपुर जाने के दौरान पेट्रोल से भरा टैंकरधनुहर नाला में पलटा, नाले में बह गया पूरा पेट्रोल, किसानों ने खेतों की सिंचाई की बंद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj Singh Rana

Jul 19, 2017

tanker overturned

tanker overturned

बैकुंठपुर.
ग्राम पंचायत मनसुख के धनुहर नाला की संकरी पुलिया में मंगलवार की रात पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर का पूरा पेट्रोल नाले में ही बह गया। टैंकर पलटने से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सुबह खेतों की सिंचाई कर रहे किसानों ने देखा कि नाले के पानी के साथ पेट्रोल आ रहा है तो उन्होंने सिंचाई बंद कर दी।


यह भी पढ़े : DM ले रहे थे मीटिंग और बाहर सरकारी गाडिय़ों के पीछे चटाई बिछाकर हो रहा था शमज़्नाक काम


कोरिया जिले के खडग़वां रोड से बैकुंठपुर जाते समय एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर मंगलवार की रात करीब 11 बजे धनुहर नाला में पलट गया। इससे ट्रक चालक घायल हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी निवेदिता पाल सहित थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल चालक संजय सिंह को जिला अस्पताल भेजा गया।


यह भी पढ़े : पढऩे के लिए हर दिन 50 बच्चे रेलवे पटरी पर ऐसे लगाते हैं जान की बाजी


वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया था। ट्रक पलटने के बाद पूरा पेट्रोल नाला में बह गया है। इससे नाला का पानी ऑयली हो गई है।


पानी के साथ पेट्रोल बह कर आने के कारण वहां के किसानों ने नाले के पानी से फसलों की सिंचाई बंद कर दी है। घटना के बाद बुधवार दोपहर तक ट्रक को नाले से नहीं निकाला गया था।

संबंधित खबरें