8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोड पर लड़ पड़ा परिवार, रुक-रुककर वीडियो बनाने लगे लोग, लग गया लंबा जाम, 1 की हालत गंभीर

Family Fight For Land Dispute: झगड़ा करने वाले इमरान हुसैन और मोहम्मद इरफान रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच मकान और दुकान पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 27, 2024

Social Media Viral Video: राजस्थान के कोटा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल कोटा के कैथून कस्बे में गुरुवार दोपहर मकान और दुकान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार के दो पक्ष बीच सड़क पर ही भिड़ गए। लाठियों और लोहे के पाइपों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए दोनों पक्षों ने सड़क पर जमकर मारपीट की। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम लग गया। लोग रुक-रुकर वीडियो बनाने लगे। किसी यूज़र ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

रोड पर लग गया जाम


झगड़े के कारण कोटा के कैथून रोड पर जाम लग गया। लोग रुक-रुकर लड़ाई देखने लगे। घटना में महिला समेत दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटा रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सनसनीखेज घटना, पार्टी करा रहे दोस्त को ही मार डाला, जानें पूरा मामला

चचेरे भाइयों के बीच विवाद


पुलिस के अनुसार, झगड़ा करने वाले इमरान हुसैन और मोहम्मद इरफान रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच मकान और दुकान पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया।

कानूनी कार्रवाई शुरू


मारपीट में इमरान हुसैन, मुस्तफा, मुख्तार, और शबीना घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद इरफान, साबिर, अनवर, मदार, और जमाल मोहम्मद को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।