कोटा में 11 जनवरी 2022 को 446 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 1329 पर पहुंच गई है, लेकिन नए अस्पताल व तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में 12-12 यानी कुल 24 मरीज ही भर्ती हैं।
कोटा. कोटा में पहली व दूसरी लहर की अपेक्षा तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। इससे रोजाना मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है, लेकिन मरीज कम लक्षण वाले मिल रहे है। ऐसे में उन्हें अस्पतालों में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है। मरीजों को घर पर आइसोलेट कर इलाज करवा कर वायरस को मात दे रहे है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण अधिक फैलने से अब बचाव ही जरूरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें।
कोटा में मंगलवार को 446 नए कोरोना मरीज मिले है। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 1329 पर पहुंच गई है, लेकिन नए अस्पताल व तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में 12-12 यानी कुल 24 मरीज भर्ती है। कुल 26 मरीज रिकवर हुए है।
कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। हॉस्टल में कार्यरत एक कर्मचारी व सात विद्यार्थी पॉजिटिव मिले है, लेकिन इनको विवि प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि हॉस्टल में मात्र 1 ही हॉस्टल में विद्यार्थियों की टेस्टिंग हुई। शेष की टेस्टिंग नहीं हुई। इंजीनियरिंग कॉलेज को भी बंद नहीं किया। कुलपति प्रो. रामावतार गुप्ता ने बताया कि संक्रमित विद्यार्थियों को हॉस्टल में आइसोलेट किया हुआ है। कॉलेज को बंद करने के लिए सरकार के स्तर से कोई गाइड लाइन नहीं आई है। इस कारण कॉलेज बंद नहीं किया है।
कोटा शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया। रामगंजमंडी से 5 जने कोरोना पॉजिटिव मिले है। चिकित्सा विभाग ने सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद गांवों में भी सेम्पल लेने शुरू हो गए। इसके अलावा कोटा में 2 चिकित्सक, एक नामी कोचिंग से 5 कार्मिक, डीआरएम ऑफिस से 1, सीएमएचओ ऑफिसर से 3 जने पॉजिटिव मिले है।
नए अस्पताल में वर्तमान में 70 बेड रिजर्व
नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि मंगलवार को एक मरीज भर्ती हुआ है। अस्पताल में कुल 12 मरीज भर्ती है। पोस्ट ऑपरेटिव, जिरियाट्रिक, सर्जिकल आईसीयू में वर्तमान में कुल 70 बेड रिजर्व कर रखे है। यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो द्वितीय तल पर 270 बेड है। एसएसबी विंग में 271 बेड है। ज्यादातर बेडों को ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया है।
संक्रमण दर 17.35 पर पहुंची
कोटा में चिकित्सा विभाग ने सेम्पलों की संख्या बढ़ाते ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई। चिकित्सा विभाग की टीमों ने सोमवार को 2571 सैम्पल लिए थे। उनमें से 446 संक्रमित मरीज मिले है। 2 प्रतिशत बढ़कर 17.35
प्रतिशत दर पहुंच गई।