22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट-यूजी 2022: काउंसलिंग राउंड-2 के तहत आवंटिन के लिए 1956 एमबीबीएस सीटें रिक्त

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। सीट मैट्रिक्स के अनुसार राउंड-2 के तहत आवंटन के लिए कुल 1956 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं। राजस्थान राज्य के 20 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों तथा एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में कुल 438 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं। सर्वाधिक 46 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में आवंटन के लिए उपलब्ध है।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Nov 09, 2022

नीट-यूजी 2022: काउंसलिंग राउंड-2 के तहत आवंटिन के लिए 1956 एमबीबीएस सीटें रिक्त

नीट-यूजी 2022: काउंसलिंग राउंड-2 के तहत आवंटिन के लिए 1956 एमबीबीएस सीटें रिक्त

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। सीट मैट्रिक्स के अनुसार राउंड-2 के तहत आवंटन के लिए कुल 1956 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं। राजस्थान राज्य के 20 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों तथा एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में कुल 438 एमबीबीएस सीटें रिक्त हैं। सर्वाधिक 46 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में आवंटन के लिए उपलब्ध है।

रिक्त एमबीबीएस-सीटों की स्थिति

1. गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें : 406 सीटें

2. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें : 32 सीटें

कुल गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें -438 सीटें

3. गवर्नमेंट तथा प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की मैनेजमेंट-एमबीबीएस सीटें : 476 सीटें

4. एनआरआई एमबीबीएस सीटें : 214 सीटें

5. प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की सामान्य एमबीबीएस सीटें : 828

कुल एमबीबीएस सीटें : 1956 सीटें

देश के प्रतिष्ठित एसएमएस मेडिकल कॉलेज-जयपुर में भी 21-गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/nit-tripleit-admission-2022-final-physical-reporting-by-tomorrow-7857191/

हाडा़ैती क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-सीटों की स्थिति

1. मेडिकल कॉलेज-कोटा

गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें : 31-सीटें

एनआरआई एमबीबीएस सीटें : 06-सीटें

2. मेडिकल कॉलेज झालावाड़

गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें : 19-सीटें

एनआरआई एमबीबीएस सीटें : 10-सीटें

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/more-than-14-lakh-students-waiting-for-12th-board-datesheet-7857238/

फॉर्म-फिलिंग की प्रक्रिया 11 तक

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से 85 प्रतिशत-स्टेट कोटा एमबीबीएस-बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया 11 नवंबर तक जारी रहेगी। विद्यार्थी ऑफिशियल-वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा। एंट्री-टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे।

काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल

1. रजिस्ट्रेशन,फॉर्म फिलिंग एवं फीस-डिपोजिशन : 11 नवंबर

2. प्रोविजनल-मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : 11-नवंबर

3. ऑफलाइन सीट-अलॉटमेंट व मूल दस्तावेज सबमिशन : 14 से 19 नवंबर

स्थान-आरयूएचएएस कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज-सुभाष नगर जयपुर

4. फिजिकल रिपोर्टिंग : 15 से 21 नवंबर

स्थान-न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस-मेडिकल कॉलेज, जयपुर