30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG-2023: 7 मई को, 499 सेंटर्स पर 21 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी-2023 परीक्षा 7 मई को देश-विदेश के 499 शहरों में पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों के शहर की सूचना जारी कर दी। जिसे विद्यार्थी आवेदन संख्या व जन्मतिथि के आधार पर अपलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से 2 मई तक प्रवेश पत्र जारी नहीं करने से परीक्षार्थी परेशान हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 02, 2023

NEET UG-2023: 7 मई को, 499 सेंटर्स पर 21 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

NEET UG-2023: 7 मई को, 499 सेंटर्स पर 21 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी-2023 परीक्षा 7 मई को देश-विदेश के 499 शहरों में पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों के शहर की सूचना जारी कर दी। जिसे विद्यार्थी आवेदन संख्या व जन्मतिथि के आधार पर अपलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से 2 मई तक प्रवेश पत्र जारी नहीं करने से परीक्षार्थी परेशान हैं। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को कडी सुरक्षा जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में दोपहर 1.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राजस्थान के 25 शहरों में होगी परीक्षा

राजस्थान में 25 शहरों के सेंटर्स पर परीक्षा होगी। परीक्षा जयपुर, जोधपुर, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भीलवाडा, बाड़मेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, सीकर, सीहोर, श्रीगंगानगर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। परीक्षार्थी शनिवार से इन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे। राजस्थान में लगभग 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/application-process-begins-forms-can-be-filled-till-may-7-8208091/

इस वर्ष मेडिकल में बढे़ 3 लाख विद्यार्थी

इस वर्ष नीट यूजी में सर्वाधिक 21 लाख 63 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि गत वर्ष 18,72,341 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। भारत के 485 शहरों एवं विदेश के 14 शहरों यूएई के दुबई, आबूधाबी व शरजाह, बैंकाक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालम्पुर (मलेशिया), कुवैत, लागोस (नाईजिरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सउदी अरब) एवं सिंगापुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

नीट यूजी परीक्षा में 720 अंकों का पेपर होगा। इसमें 200 मिनट में कुल 180 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। पेपर में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी व बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में 35 बहुवैकल्पिक प्रश्न हल करने होंगे। जबकि सेक्शन-बी के 15 प्रश्नों में से 10 हल करने होंगे। यह परीक्षा 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू में होगी।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/cricket-boom-will-again-happen-in-kota-matches-will-be-held-in-floodl-8210465/

प्रवेश पत्र में देरी, परेशानी दोगुनी

अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को परीक्षा से 5 दिन पहले तक प्रवेश पत्र नहीं मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं। उन्हें बसों व टैक्सियों से एक दिन पहले रवाना होना पड़ेगा। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्राएं होने से अभिभावक भी उनके साथ जाएंगे। उन्हें शहरों की होटलों में एडवांस बुकिंग करने में भी समस्या हो रही है।

Story Loader