15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

साल 2025 के ये 3 बड़े हादसे जिनमें उजड़ गए राजस्थान के कई परिवार, आज भी सोचकर नम हो जाती है आंखें

राजस्थान के कई घरों के चिराग बुझ गए। चाहे आसमान में हुआ विनाशकारी विमान हादसा हो, पहाड़ों में हुआ आतंकी हमला या आस्था के महाकुंभ में मची भगदड़। हर दुर्घटना अपने पीछे रह गया गहरा दुख।

कोटा

Akshita Deora

Jun 14, 2025

अहमदाबाद विमान हादसा (फोटो सोर्स: ANI)

Big Accident Of 2025: साल 2025 का आधा हिस्सा भी पूरा नहीं हुआ और देश ऐसे भीषण हादसों का गवाह बन गया जिन्होंने सैकड़ों परिवारों की खुशियों को छीन लिया। इनमें खासकर राजस्थान के कई घरों के चिराग बुझ गए। चाहे आसमान में हुआ विनाशकारी विमान हादसा हो, पहाड़ों में हुआ आतंकी हमला या आस्था के महाकुंभ में मची भगदड़। हर दुर्घटना अपने पीछे रह गया गहरा दुख।

1. अहमदाबाद विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash 2025)

    12 जून 2025 की दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई। विमान में कुल 252 लोग सवार थे, जिनमें 242 यात्री और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण प्लेन एक रिहायशी इमारत से टकरा गया। हादसे में फ्लाइट के यात्रियों के साथ-साथ बिल्डिंग में रह रहे 250 से अधिक लोगों की जान चली गई।

    इस दुर्घटना में जोधपुर समेत राजस्थान से कई युवा और परिवार भी इस यात्रा पर निकले थे। कोई नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा था, तो कोई विदेश में अपने करियर को संवारने। हाल ये है की कई शव अब तक भी परिजनों को नहीं मिले है।

    2. पहलगाम आतंकी हमला: पहाड़ों में बिछ गई लाशें (2025 Pahalgam Attack)

      दूसरा बड़ा हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। यह हमला अचानक हुआ जब पर्यटक शांत वादियों का आनंद ले रहे थे। हमले में कुल 26 लोगों की जान गई, जिनमें जयपुर के 34 वर्षीय नीरज उधवानी भी शामिल थे। नीरज दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और छुट्टियों में भारत आए थे।

      यह भी पढ़ें : पति ने खुशबू के लिए सजाया था नया घर, ‘अहमदाबाद प्लेन क्रैश’ ने सबकुछ कर दिया तबाह, लंदन से जोधपुर पहुंचे डॉ विपुल

      3. महाकुंभ भगदड़ (Mahakumbh Stampede)

        जनवरी 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन चल रहा था। तभी मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु एक साथ गंगा स्नान के लिए उमड़े। भीड़ के अचानक अनियंत्रित हो जाने से मची भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। जिनमें राजस्थान के कई जिलों के लोग शामिल थे।

        यह भी पढ़ें : DNA सैंपल देकर रो पड़े पिता, बेटी खुशबू का आखिरी बार चेहरा देखने का कर रहे इंतजार, अहमदाबाद विमान हादसे की दर्दनाक कहानी