8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! दशहरा मेले में चोरी करने आए कई राज्यों के गिरोह, 3 महिलाएं पर्स चुराते पकड़ीं

कोटा दशहरा मेला शुरू होते ही जेबकट और महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इस काम के लिए बाहरी राज्यों से भी चोर आए हैं।

2 min read
Google source verification
Kota Dussehra Fair, Kota Imperial Dussehra Fair, Dussehra in Kota, Jagat Narayan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, 124th Dussehra Fair in Kota, Patrika News, Kota News, of kota Dussehra Fair, Kota royal Dussehra, Cultural Journey of Kota Dussehra

3 women arrested for stealing purses at Dussehra Fair Kota

कोटा पुलिस ने रविवार रात मेले में एक महिला का पर्स चोरी करते तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि उदयपुर निवासी एक महिला रविवार शाम परिवार समेत घूमने आई थी। इसी दौरान महिला बाजार से किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। इसकी भनक लगते ही महिला ने पुलिस को जानकारी दी। सादा वस्त्रों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने पर्स चुराने वाली महिलाओं को साजीदेहड़ा की तरफ जाते हुए रोका। तलाशी ली तो उनके पास से पर्स बरामद हो गया। इसमें महंगा मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी थी। पुलिस ने बालिता रोड कुन्हाड़ी स्थित डेरे में रहने वाली ज्योति बावरी, रेशमा बावरी व पूनम बावरी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश करने पर सभी को जेल भेज दिया।

Read More: दुकान मेले में, पानी भरो किशोरपुरा से... धूल के गुबारों ने लूटी दशहरा मेले की रौनक

1100 पुलिस कर्मियों का जाप्ता लगाया
दशहरा मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर रोकथाम के लिए मेले में करीब 1100 पुलिस कर्मियों का जाप्ता लगाया गया है। एसपी अंशुमान भौमिया ने दशहरा मैदान स्थित नगर निगम के पुराने भवन में मेला थाने की शुरुआत की। इस दौरान एएसपी अनंत कुमार व उमेश ओझा और उप अधीक्षक बनेसिंह मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि मेले में आरएसी की 4 कम्पनियां और करीब 700 पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं। साथ ही, झूला बाजार व महिला बाजार समेत सभी प्रगुख बाजारों में पुलिस चौकियां खोली गई हैं।

Read More: बेखौफ होकर झूलिए झूला, हादसा होने पर पीड़ित और परिजनों को मिलेगा मुआवजा

पहले तम्बू गाड़े, अब उखाड़े

कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेले में दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। निजी संस्थाओं की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों का आवंटन निरस्त कर दिया है। चेतावनी के बाद भी तम्बू नहीं हटाने पर निगम प्रशासन ने सोमवार को सख्ती बरतते हुए तम्बू उखाड़ दिए। यह जगह कच्ची दुकानों के लिए आवंटित की जाएगी, इसका चिह्नीकरण किया जा रहा है। मेले में निर्माण कार्य के कारण इस बार सड़क किनारे छोटे दुकानदारों को जगह नहीं मिल पा रही है। इस कारण अभी तक उनकी रसीदें भी नहीं काटी गई हैं।

Read More: 16 कलाओं से परिपूर्ण होगा शरद पूर्णिमा का चांद, सर्वार्थ सिद्धी योग से बरसेगा अमृत

विरोध पर उतरे लोग

आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल ने पिछले दिनों मेले का निरीक्षण करने के दौरान सरकारी विभागों, धार्मिक व रेलवे की प्रदर्शनी को छोड़कर अन्य प्रदर्शनी स्थल का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए थे। प्रदर्शनी संचालकों का कहना था कि उन्होंने निगम से रसीदें कटवा ली और टेंट लगा दिए। इस पर 8 से 10 हजार रुपए खर्च हो गए। अब बिना कारण आवंटन निरस्त करना उचित नहीं है। उन्होंने टेंट नहीं हटाए।