
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 सटोरिए गिरफ्तार
कोटा.जवाहर नगर पुलिस ने शनिवार शाम को आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए जवाहर नगर पुलिस ने 4 खाईवालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोबाइल,15 हजार रुपए, 97 हजार रुपए का हिसाब व डायरियां बरामद की।
थानाधिकारी राम किशन मेघवाल ने बताया कि तलवंडी स्थित सॉफ्ट पेटल्स होटल में शनिवार को सटोरियों द्वारा राजस्थान रॉयल व दिल्ली केपीटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की सूचना मिली। सूचना पर जिला स्पेशल टीम व थाना जवाहर नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची, जहां महावीर नगर तृतीय निवासी अंकित त्रिपाठी उर्फ बच्चा (21), केशवपुरा निवासी हाल मुकाम विज्ञान नगर निवासी मोहम्मद सद्दाम (24), गणेश तालाब निवासी कुन्तेश वर्मा (23) व दुर्गा कॉलोनी निवासी गौरव अग्रवाल (26) को क्रिकेट के सट्टे पर की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार कर 15 हजार रुपए, एक एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, आधा दर्जन मोबाइल, चार्जर, 97 हजार रुपए का हिसाब व डायरियां बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
जुआ खेलते हुए 9 गिरफ्तार, 8 हजार बरामद
कोटा. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 हजार रुपए बरामद किए।जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर गौरव यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को थानाधिकारी पवन कुमार मीणा व टीम ने गश्त के दौरान जवाहर मार्केट पुरानी सब्जीमंडी में ताश के पत्तों पर रुपए से दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 9 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
Published on:
11 Oct 2020 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
