30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के पास है ऐसा स्‍कूल, जि‍समें एडमि‍शन का मतलब है आईआईटी में सलेक्शन

कोटा से करीब 25 कि‍मी दूर सीतापुरा जवाहर नवोदय विद्यालय आईआईटीयन की खदान साबि‍त हो रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

May 05, 2018

jnv sitapura bundi

बूंदी. कोटा के समीप सीतापुरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय आईआईटीयन की खदान बन चुका है। बीते आठ वर्ष में यह विद्यालय देश को 254 आईआईटीयन दे चुका। बिना कोई शुल्क लिए विद्यालय ने यह सलेक्शन दिए हैं। यह सभी 12वीं के साथ पहली बार में आईआईटी में पहुंचे हैं। हाल ही जेईई मेन्स का परिणाम जारी हुआ जिसमें 50 में से 50 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए हैं।

Read More: पढि़ए 6 दोस्तों की कहानी... दोस्‍ती "लय" में आई, तो बढा "यश", चमके "सूर्य" से, "नवीन" लक्ष्‍य को साधा "करण" और "पार्थ" ने

यहां दक्षणा फाउंडेशन व resonance रेजोनेंस क्लासेस की मदद से देशभर के बच्चे 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आईआईटी की कोचिंग भी कर रहे हैं। वर्ष 2009 से हर वर्ष मार्च माह में नवोदय दक्षणा सलेक्शन टेस्ट (एनडीएसटी) होता है, इसी से यहां प्रवेश मिलता है। इसी के साथ ही यहां बच्चे रात-दिन तैयारी में जुटते हैं। इसी तैयारी के परिणाम से इस विद्यालय ने पूरे देश के जवाहर नवोदय विद्यालय में लोहा मनवा लिया है।

Big News: दिल्ली के व्यापारियों को पसंद नहीं आया कोटा का लहसुन, सरकार ने कौडिय़ों के दाम बेचा

शहरी आबोहवा से दूर

विद्यार्थी 11 घंटे से अधिक का समय पढ़ाई को देते हैं। नियमित सुबह 5.30 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। इस विद्यालय की खास बात यह है कि शहरी चमक और आबोहवा से दूर है। यहां आने वाले विद्यार्थी को सिर्फ पढ़ाई से मतलब रहता है। प्राचार्य माहेश्वरी की माने तो यहां विद्यार्थी पूरे वर्ष जी तोड़ मेहनत में जुटे रहते हैं। जेईई-मेन्स का परिणाम आते ही एडवांस के उत्कृष्ट परिणाम के लिए जुट गए।


नवोदय विद्यालय रेजोनेंस कोर्डिनेटर एसके सिन्हा ने बताया कि सीतापुरा जवाहर नवोदय विद्यालय ने इस बार भी पूरे देश में परचम लहरा दिया। इस बार जेईई मेन्स के परिणाम में टॉप पर रहे। इसमें बच्चों ने भी पूरी मेहनत की है।

JEE Main: अच्छे मार्क्स नहीं मिले तो निराश मत होइए, NIT or Triple IT की इन सीटों पर मिलेगा आपको एडमिशन

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेश माहेश्वरी ने बताया कि स्कूल में सिर्फ पढ़ाई का माहौल है। बच्चों को पढ़ाई में कोई तकलीफ नहीं आने देते। हर वक्त मदद को तैयार रहते हैं। स्कूल आईआईटीयन देने का रिकॉर्ड बना रहा है।


Read More: कोटा जंक्शन जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, आज निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, यहां से मिलेंगी आपको ट्रेन

बारां के युवराज: ऑल इंडिया रेंक- 280
सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया। स्कूल प्रबंधन भी पूरी मदद करता है। शिक्षकों की जी तोड़ मेहनत का ही परिणाम रहा कि हमें सफलता मिली। इसे जीवन भर याद रखेंगे।

Big New: आप बस से सफर करते हैं तो संभल जाइए, 5 मई को कोटा में होगी खूली लूट

एमपी के अकरम खान, ऑल इंडिया रेंक-441
शहरों की चमक से दूर इस स्कूल में पढ़ाई को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जहां बच्चे लाखों रुपए व्यय कर कोचिंग करते हैं वहां दूसरी ओर यहां नि:शुल्क कोचिंग मिल रही है। स्कूल में पढ़ाई का खूब अच्छा माहौल है।

Story Loader